
रायगढ़ । @Khabarbayar न्यूज़ पोर्टल और यूट्यूब चैनल की रायगढ़ जिला मुख्यालय से शुक्रवार सावन महीने की शिवरात्रि के ख़ास अवसर पर पंडरीपानी स्थित अष्टमहालक्ष्मी मंदिर वैष्णवी धाम में औपचारिक शुरुआत हो गई है, शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के माता पिता आशा सुभाष त्रिपाठी की ख़ास मौजूदगी रही, अष्ट महालक्ष्मी मंदिर वैष्णवी धाम के संस्थापक विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित रविभूषण शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच @Khabarbayar के उद्घाटन अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की, अघोर गुरूपीठ ब्रह्मनिष्ठालय बनोरा आश्रम के संस्थापक अघोर संत पूज्य बाबा प्रियदर्शीराम ने पहले ही युवराज सिंह आज़ाद और टिंकू देवांगन की जोड़ी को इस नये सफ़र के लिए अपना आशीर्वाद दे दिया था।
रायगढ़ जिला मुख्यालम से सकारात्मक सोच के साथ युवराज सिंह आज़ाद और टिंकू देवांगन द्वारा बयार के डिजीटल संस्करण को @Khabarbayar वेब पोर्टल और यूट्यूब चैनल के रूप में शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है, इस नये समाचार माध्यम से कोशिश रहेगी कि डेली रूटीन की ख़बरों को पोर्टल में और साहित्यिक परिचर्चाओं, अलग अलग फ़ील्ड के विशिष्ट व्यक्तियों के साक्षात्कार, सांस्कृतिक सामाजिक सरोकार से जुड़ी विश्लेषणात्मक ख़बरों को यूट्यूब चैनल के जरिये पाठकों और दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश होगी, कोशिश तो ये भी रहेगी कि ख़बरों का प्रस्तुतीकरण लीक से थोड़ा हटकर हो।
@Khabarbayar के औपचारिक उद्घाटन अवसर पर संरक्षक राजेश पटनायक, सुभाष त्रिपाठी, आशा त्रिपाठी, भारत त्रिपाठी, ललिता त्रिपाठी, हेमलता सिंह, रायगढ़ एक्सप्रेस डॉट कॉम के संपादक अभिषेक उपाध्याय, मुनादी डॉट कॉम के संपादक विनय पांडेय, जनचर्चा डॉट इन के संपादक हरिशंकर गौरहा, न्यूज़बुक के प्रबंध संपादक शारदा सिंह राजपूत, छत्तीसगढ़ भाजपा में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अनुपम पाल की गरिमामय मौजूदगी रही, सभी ने @Khabarbayar के संपादक युवराज सिंह आज़ाद और तक़नीकी संपादक टिंकू देवांगन को शुभकामनाएं दी हैं।