रायगढ़ जिले के लैलूंगा ब्लाक के दूरस्थ अंचल में रहने वाली गर्भवती महिलाओं के लिये स्वास्थ्य सुविधा में अब जाकर बड़ी राहत मिली है, कलेक्टर की संवेदनशील पहल और सीएमएचओ डॉ. चंद्रवंशी के मार्गदर्शन की बदौलत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैलूंगा में डायग्नोस्टिक अल्ट्रासाउंड (सोनोग्राफी) मशीन का मंगलवार को उद्घाटन किया गया। जिससे अब वहां की महिलाओ को सोनोग्राफ़ी जांच के लिए लंबी दूरी तय करनी नहीं पड़ेगी, साथ ही गर्भवती महिलाओं को शारीरिक रूप से आराम मिलने के साथ समय की बचत तो होगी ही, आर्थिक बोझ से राहत भी मिलेगी। सीएचसी लैलूंगा में हाई रिस्क वाली महिलाओं का समय रहते अपने प्रसव की स्थिति की जानकारी ली जा रही है। महिलाओं और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिये गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व पौष्टिक आहार, नियमित दवाईयां आराम करने की सलाह दी जाती है। इसके लिये स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. कुन्ती चौधरी को हर महीने की 24 तारीख को निर्देशित किया गया है, जिससे लैलूंगा क्षेत्र में गर्भवती माताओं को इसका लाभ मिल सकें। मंगलवार को हुए सोनोग्राफ़ी सेवा के औपचारिक उद्घाटन के बाद 13 महिलाओं की सोनोग्राफी की गयी है। सोनोग्राफी की सुविधा शुरू होने से लैलूंगा के दूरस्थ अंचलों के लोगों में राहत और ख़ुशी व्याप्त है।
दोहरे मापदंडों के कारण हमेशा सवालों के घेरे में रहता है नगर निगम का अतिक्रमण के ख़िलाफ़ अभियान
वार्ड नंबर 25 के दायरे में आने वाले कौहाकुंडा क्षेत्र के चिरंजीव दास नगर में मुख्य सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को निगम की अतिक्रमण निवारण टीम द्वारा…