दुर्ग से छपरा के बीच अप और डाउन दिशा के लिए चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस का परिचालन अगले तीन महीने तक अलग अलग तारीखों में रद्द रहने वाला है। दिसंबर महीने के पहले हफ़्ते से फरवरी महीने के अंत तक अलग अलग दिनों में अप और डाउन दिशा की छपरा- दुर्ग-छपरा का परिचालन नहीं होगा। काफी पहले से जिन यात्रियों ने सारनाथ एक्सप्रेस में कंफर्म यात्रा टिकट ली थी, ऐसी सभी टिकट रद्द हो गई हैं। इन हालातों में हज़ारों रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। प्रयागराज में पिंडदान के लिए जाने वाली ट्रेनों में एकमात्र नियमित ट्रेन सारनाथ एक्सप्रेस ही है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक़ छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस दिसंबर महीने की 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 और 30, जनवरी महीने की 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 और 29, फरवरी महीने की 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24 एवं 26 फरवरी को नहीं चलेगी। वहीं दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को दिसम्बर महीने की 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 और 31 दिसंबर, जनवरी महीने की 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 और 30, फरवरी महीने की 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 एवं 27 तारीख़ रद्द किया गया है। जिन लोगों को दिसंबर से फरवरी महीने के दौरान सारनाथ एक्सप्रेस से यात्रा करनी है, उनके लिए यह जानकारी बेहद अहम है।
दोहरे मापदंडों के कारण हमेशा सवालों के घेरे में रहता है नगर निगम का अतिक्रमण के ख़िलाफ़ अभियान
वार्ड नंबर 25 के दायरे में आने वाले कौहाकुंडा क्षेत्र के चिरंजीव दास नगर में मुख्य सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को निगम की अतिक्रमण निवारण टीम द्वारा…