बीते 10 नवंबर रविवार को खैरपुर ग्राम पंचायत की महिला समिति से जुड़ी महिलाओं ने कोतरा रोड थाना पहुंचकर खैरपुर में अवैध शराब का कारोबार बंद कराने के लिए ज्ञापन सौंपा था, साथ ही महिला समिति ने अपने ग्राम पंचायत में चौकसी भी बढ़ा दी थी, लिहाज़ा सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात महिला समिति द्वारा खैरपुर के लिमदिही पारा से 16 बोरा महुआ का पास पकड़ा और नष्ट कर दिया। वहीं खैरपुर की बेहद सक्रिय उपसरपंच चंदा गुप्ता की अगुआई में मंगलवार की सुबह गांव की महिलाओं ने लोहरापारा के जंगल क्षेत्र से 40-45 लीटर शराब, खाली जैरीकैन, शराब बनाने का बर्तन, नापने का गिलास और पैकिंग के उपयोग में आने वाली प्लास्टिक ज़ब्त की, अवैध शराब के कार्य व्यापार से जुड़े इन सभी समानों को कोतरा रोड थाने के पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में जलाकर नष्ट कर दिया गया। कुल मिलाकर यही कहा जा सकता है कि खैरपुर की महिलाओं ने अवैध शराब के कारोबार के ख़िलाफ़ आमने सामने की जंग शुरू कर दी है, जिसका उद्देश्य लोगों को नशे के चंगुल से बाहर निकालना है।