NSS की सहभागिता के साथ समाज कल्याण विभाग का संयोजन
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से सम्बद्ध जिले के अग्रणी किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ के महिला और पुरुष राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संयुक्त रूप से समाज कल्याण विभाग के संयोजन और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ०मनोरमा पाण्डेय के मार्गदर्शन में विगत दिनों नशा मुक्त भारत अभियान के तहत् ” विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र” की थीम पर छात्र छात्राओं के बीच जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को मादक पदार्थों के उपयोग से दूर रहने तथा उनके माध्यम से समाज में नशे के ख़िलाफ़ जागरूकता लाना था।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और प्रेरक वक्ता के तौर पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक शिवशंकर पाण्डेय, विशिष्ट प्रवक्ता राष्ट्रीय सेवा योजना NSS के जिला संगठक भोजराम पटेल और समाज कल्याण विभाग से सुशील सिंह, वरिष्ठ कला पथक कलाकार उग्रसेन पटेल और नवरतन बिंझवार की मौजूदगी रही। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत अतिथियों द्वारा ज्ञान की देवी सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण और पूजा अर्चना के साथ हुई, जिसके बाद अतिथियों का स्वागत माय भारत का बैच लगाकर किया गया साथ ही एनएसएस पुरुष इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कपूरचन्द गुप्ता द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार भारती, प्रो. मिनेश पटेल ने भी युवाओं को नशे के ख़िलाफ़ प्रेरित किया और आयोजन के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना तथा समाज कल्याण विभाग को धन्यवाद दिया । अतिथियों के उद्बोधन के क्रम में समाज कल्याण विभाग के अधिकारी प्रवक्ता सुशील सिंह ने नशे की बुराईयों से युवाओं को अवगत कराते हुए कहा कि नशे की गिरफ़्त में आने वाला व्यक्ति ख़ुद तो रोग और बीमारी का घर हो जाता है, अपने घर परिवार और समाज को भी पतन की ओर धकेल देता है, जबकि नशे से मुक्त रहने वाला व्यक्ति आत्म विश्वास से भरा होता है।
आयोजन के विशिष्ट अतिथि वक्ता राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि भारत को 2047 तक विकसित बनाने के लिए चरित्रवान युवाओं की आवश्यकता है, चूंकि नशे के सेवन से व्यक्ति का चारित्रिक पतन भी होता है इसलिए युवा पीढ़ी को इससे दूर रहना चाहिए और नशामुक्त समाज के निर्माण में भागीदार बनना चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वक्ता उप संचालक समाज कल्याण विभाग शिवशंकर पाण्डेय ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशे के सेवन से आदमी की स्मरण शक्ति कमज़ोर हो जाती है, उसके अंदर निर्णय लेने की क्षमता पूरी तरह ख़त्म हो जाती है और वह विवेकशून्य हो जाता है, इसीलिए नशा को वास्तव में सर्वनाश की जड़ कहा गया है।
कार्यक्रम में शामिल समाज कल्याण विभाग के कलापथक संगीत कलाकार उग्रसेन पटेल और नवरतन बिंझवार द्वारा नशा के ख़िलाफ़ जागरूकता गीत के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया गया, इसी के साथ नशे से दूर रहने अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए समस्त उपस्थित जनों को शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम में महिला राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई की कार्यक्रम अधिकारी प्रो. दीप्ति निकुंज और समाज कल्याण विभाग की सकारात्मक सहभागिता रही साथ ही संगोष्ठी के सफल आयोजन में स्वयंसेवक एकांश पटेल, खेमराज पटेल, जाकिर ख़ान, हिमांशु सोनी, दीपेश दुबे, करन निर्मलकर, मजीद ख़ान, रमा पटेल, हिना पटेल, उषा पटेल, आकांक्षा पाणिग्रही, चांद चांदनी सहित सभी छात्र छात्राओं की अहम् भूमिका रही।