समाज कल्याण विभाग द्वारा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में “हम होंगे क़ामयाब” अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत् जिले में योग के प्रति सकारात्मक माहौल बनाने और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने की दिशा में सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोसीर और नगर पंचायत सरिया में निःशुल्क योगाभ्यास केंद्र का संचालन शुरू किया गया है। समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के सभी ग्रामीण और नगरीय निकायों में सामुदायिक सहयोग से निःशुल्क योगाभ्यास केंद्र का संचालन किया जाना है। यह केंद्र बच्चों, युवाओं और बुज़ुर्गों के लिए पूर्णतः निःशुल्क है। योगाभ्यास केंद्र में हर सप्ताह अलग अलग विषयों पर आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें सफल प्रतियोगियों को सम्मानित भी किया जाएगा। योगाभ्यास केंद्रों में प्रतिदिन छत्तीसगढ़ योग आयोग से प्रशिक्षित और पंजीकृत योग साधक प्रशिक्षक योगाचार्य योगेश पटेल द्वारा कोसीर में तथा योगाचार्य प्रशिक्षक श्रीमती यज्ञसैनी प्रधान द्वारा सरिया में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। “हम होंगे क़ामयाब” अभियान के तहत् सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का समाज कल्याण विभाग लगातार जन जागृति कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग की टीम की सक्रियता की बदौलत निःशुल्क योगाभ्यास केंद्र का संचालन शुरू होने से क्षेत्र में योग के प्रति रुचि रखने वालों के बीच ख़ुशी का माहौल है।