बुधवार की दोपहर बाद भयंकर रेल हादसे की ख़बर निकलकर आ रही है, यह रेल हादसा महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेल्वे स्टेशन के पास हुआ है। जो ख़बर निकलकर आ रही है, उसके मुताबिक़ लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस की बोगी में आग लगने की अफ़वाह फ़ैलने से यात्रा कर रहे लोगों में भगदड़ मची, डर की वजह से पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री कूद गये, बगल की ट्रैक से ग़ुज़र रही तेज़ रफ़्तार कर्नाटक एक्सप्रेस ने पुष्पक एक्सप्रेस से कूदे यात्रियों को कुचल दिया। इस हादसे में तक़रीबन दर्ज़न भर लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि घायलों की तादाद तक़रीबन 40 बताई जा रही है। हालांकि मृतकों और घायलों की तादाद की आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। सभी घायलों को उपचार के लिए नज़दीक़ी अस्पतालों में भेजा जा रहा है, जबकि मृतकों की बॉडी भी अस्पताल शिफ़्ट करवाई  जा रही है। हादसे की ख़बर मिलते ही रेल प्रशासन सक्रिय हो गया है, रेल्वे की दुर्घटना चिकित्सा राहत वैन भी घटनास्थल पहुंच रही है, इसके अलावा स्थानीय प्रशासन और  चिकित्सा अधिकारियों की टीम मौक़े पर पहुंच चुकी है, कुल मिलाकर युद्ध स्तर पर राहत बचाव कार्य जारी हैं। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुःख जताया है और पीड़ितों की सहायता के लिए तत्काल निर्देश दिये हैं।