
हालात पर नियंत्रण और अपराधियों की नकेल कसने युवा कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
रायगढ़ जिले में बढ़ते अपराधों को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया है। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व और संगठन महामंत्री आशीष यादव के कुशल संचालन में युवा कांग्रेस द्वारा आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर जिले और शहर में बढ़ते अपराधों के लिए प्रतिबंधित नशे के व्यापार,अवैध शराब, सट्टा-जुआ और अवैध कबाड़ के व्यापार को ज़िम्मेदार बताया, साथ ही इन अवैध धंधों में भाजपा के नामचीन नेताओं का संरक्षण होने का आरोप भी लगाया है। वहीं पुलिस प्रशासन से बातचीत करते हुए अपराधियों और अपराध को बढ़ावा देने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।


युवा कांग्रेस का कहना है कि “जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, शहर में प्रतिदिन हत्या बलात्कार, लूटपाट, गैंगवार, चाकूबाज़ी की घटना आम हो गई है, जिससे शहर की आम जनता असहज महसूस कर रही है,भाजपा सरकार आते ही शराब कोचिये सक्रिय हो गए। हर मोहल्ले में अवैध शराब और नशे का कारोबार बेलगाम तरीक़े से फल-फूल रहा है, जिसके कारण अपराध का ग्राफ़ बढ़ गया है।” युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने कहा कि “आज जगह – जगह नशे में चाकूबाज़ी, हत्या, लुट जैसी घटनाएं बढ़ रही रही हैं, जुए और सट्टे का अवैध व्यापार भी खूब फल फूल रहा है, अवैध शराब और नशे के बढ़ते व्यापार को देखते हुए भी भाजपा सरकार कार्यवाही करवाने की जगह उल्टा असामाजिक तत्वों को खुला सरक्षण देने का कार्य कर रही है, जिस कारण आम जनता में जिला प्रशासन और भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।”
विशेष तौर पर उन्होंने कहा कि “भाजपा राज में धार्मिक आस्था के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है और धार्मिक उन्माद फैलाए जाने की साज़िशें लगातार हो रही हैं, हाल ही में एक हनुमान मन्दिर को तोड़े जाने की बात सामने आई है, जिसकी सघन जांच होनी आवश्यक है, इस तरह की घटना निंदनीय है, इस पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। आये दिन सोशल मीडिया पर भड़काऊ और धार्मिक उन्माद जैसी बात होती हैं, इस पर भी जिला प्रशासन को ध्यान रखते हुए लोगों पर कार्यवाही करना चाहिए।” इसके अलावा पुलिस पेट्रोलिंग को बढ़ाने की मांग की गई है, संवेदनशील स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने की मांग के साथ साथ गैंगस्टर नुमा अपराधियों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है, वहीं गंभीर मुद्दों पर समय समय पर सर्वदलीय बैठक कर चर्चा करने की मांग रखी गईं है। आशीष जायसवाल ने बताया पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी मांगों पर ध्यान पूर्वक कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया है।