
तारापुर विद्यालय में “एक पेड़ माँ के नाम 2.O”
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर में शिक्षक स्टाफ़, राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष डोल नारायण पटेल प्रदत्त बहुमूल्य पौधा महोगनी रोपित किया गया साथ ही पूर्व में रोपित पौधों को सुरक्षित करने का संकल्प भी लिया गया ।
इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्य कैलाश निषाद , प्र. प्राचार्य भोजराम पटेल, एनसीसी ऑफिसर किरण कुमार पटेल, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मंजू पटेल, व्याख्याता चंद्रशेखर पटेल, शिक्षक श्रीमती किरण पटेल, कार्यालय स्टाफ़ रोशन कुमार बिंद, अलेखराम सिदार, महेन्द्र सिदार सहित एनसीसी, एनएसएस छात्र – छात्राओं की बड़े पैमाने पर मौजूदगी रही।
कार्यक्रम “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान के अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष डोलनारायण पटेल ने कहा कि “पौधारोपण ही पर्याप्त नहीं है, इन पौधों के बड़ा होकर पेड़ बनते तक सुरक्षित रखने की ज़िम्मेदारी लेना भी ज़रूरी है, आज के दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम पेड़ों को सुरक्षित रखेंगे।” विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य भोजराम पटेल ने सभी छात्र-छात्राओं को एक-एक पेड़ गोद लेकर उनके सुरक्षा एवं संवर्धन की ज़िम्मेदारी सौंपते हुए पेड़ों की सुरक्षा का संकल्प दिलाया गया।

