
गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने जा रहे हैं, सभी स्कूलों में हर साल नए दाखिले होते हैं, प्री प्राइमरी स्कूल उन बच्चों का स्वागत करते हैं, जो पहली बार स्कूल आते हैं। युवा अभिभावक भी अपने बच्चों को जीवन का नया चरण शुरू करते हुए देखने के लिए बहुत उत्साहित रहते हैं। इस चरण में उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, सुरक्षा को लेकर कई आशंकाएँ होती हैं, बच्चे नए माहौल में कैसे ढलेंगे इस बात को लेकर थोड़ीक्षचिंता तो बनी ही रहती है। जब अभिभावक बच्चों को नई जगह भेजते हैं, तो वे झिझकते हैं और उनके मन में कई तरह के सवाल, कई उलझनें होती हैं। ऐसी तमाम आशंकाओं उलझनों को दूर करने के साथ साथ स्कूल और अभिभावकों के बीच एक स्वस्थ संबंध बनाने के लिए बच्चों की सुरक्षा के बारे में उन्हें आश्वस्त करना और उनकी शंकाओं सवालों का समाधान करना स्कूल प्रबंधन के लिए ज़रूरी हो जाता है।


इसी संदर्भ में लोचन नगर स्थित प्री प्राइमरी स्कूल ब्लूमिंग बड्स ने स्कूल खुलने से पहले अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया। इसमें वो सभी अभिभावक शामिल हुए, जिनके बच्चों को स्कूल में नया दाखिला मिला है। इस सत्र में ब्लूमिंग बड्स डायरेक्टर जागृति प्रभाकर ने उन सभी विषयों को लेकर पैरेंट्स से बात की, जो स्कूल अभिभावकों को बताना चाहता है। स्कूल में पूरे सत्र के दौरान नियम-क़ानून, सावधानियां और क्या करें, क्या न करें पर गहन चर्चा की गई। अभिभावकों के सवालों और जिज्ञासाओं का जवाब देकर स्कूल प्रबंधन द्वारा संतुष्ट किया गया। यह ओरिएंटेशन सत्र बेहद कारगर साबित हुआ, इस तरह के सत्र महत्वपूर्ण और आवश्यक होते हैं ताकि एक मजबूत बंधन बनाया जा सके, जो बच्चों के सकारात्मक सर्वांगीण विकास में सहायक होगा। स्कूल, फ़ीस और अन्य सुविधाओं के संबंध में पारदर्शिता सभी अभिभावकों के लिए सामान्यतः एक बड़ी चिंता का विषय होती है और ब्लूमिंग बड्स की यह पहल अभिभावकों को चिंतामुक्त करने की दिशा में एक सराहनीय क़दम माना जा सकता है।