
दीपावली के त्यौहार में अब जाकर लोग ख़रीददारी के लिए निकल रहे हैं, पुलिस और प्रशासन ने शहर के बाज़ार की यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए बाक़ायदे गाईड लाईन भी जारी कर दी है, तक़रीबन सभी प्रमुख एंट्री प्वाईंट से चारपहिया वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी है, कुछ मार्गों को एकांगी यानि वन वे कर दिया गया है। यातायात पुलिस ने चारपहिया वाहनों की पार्किंग के लिये भी स्थान तय कर दिये हैं। ये तो हुई पुलिस की व्यवस्था…वहीं निगम प्रशासन ने शहर के दुकनदारों से आग्रह किया है कि अपने सामानों की नुमाईश दुकान के बाहर सड़क या नाली के ऊपर ना करें, क्योंकि ऐसी स्थिति बनने पर यातायात अवरूद्ध होता है और बाज़ार में ख़रीददारी के लिए निकले लोगों को पैदल चलने में परेशानी होती है।
इन तमाम हिदायतों आग्रहों के बावजूद दुकानदारों और चारपहिया लेकर शहर में निकले लोगों को कोई फ़र्क नहीं पड़ रहा है, ताज़ा हालात ये हैं कि बाज़ार में हटरी चौक से गद्दी चौक के बीच चारपहिया वाहनों के साथ साथ ट्रैक्टर भी बेरोकटोक एंट्री मार रहे हैं, ऐसे में लोगों को बाज़ार में ख़रीददारी के लिए पैदल चलना मुश्किल हो गया है, वहीं ज़्यादातर दुकानदारों ने अपने सामानों की नुमाईश के साथ साथ स्वागत गेट भी सड़क के ऊपर बना दिया है, जिससे ना केवल यातायात बाधित हो रहा है बल्कि पुलिस और प्रशासन द्वारा बनाई गई व्यवस्था की “ऐसी-तैसी” हो रही है। यातायात पुलिस और निगम प्रशासन को सड़कों पर उतरकर ग़ैर-ज़िम्मेदार चारपहिया वाहन चालकों और दुकानदारों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे त्यौहार में आम आदमी का आवागमन सुगम हो सके।