रायगढ़ अंचल में भोजपुरी समाज से जुड़े वयोवृद्ध व्यक्ति , नगर पालिक निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं जिले के पाण्डेय पत्रकार बंधुद्वय आलोक और अमित पाण्डेय के पिता रामजी पाण्डेय के सड़क दुर्घटना में हुए आकस्मिक निधन पर पण्डित मदनमोहन मालवीय भोजपुरी समाज के प्रमुख पदाधिकारी व सदस्यों ने गहरा दुख जताया है, पण्डित मदनमोहन मालवीय भोजपुरी समाज के सदस्यों ने अपने शोक संदेश में कहा है कि दिवंगत रामजी पाण्डेय संयमित जीवन जीने वाले एक निश्चल व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे, बहुत कम लोग ऐसे होते हैं, जो दूसरों के जीवन पर असर डालते हैं, रामजी पाण्डेय उनमें से एक थे जो सभी आयु वर्ग के लोगों को यथोचित सम्मान देते थे और अपने आत्मानुभव से प्राप्त ज्ञान के द्वारा जीवनशैली और सेहत के प्रति लोगों को जागरूक किया करते थे।
भोजपुरी समाज के सदस्यों ने कहा कि 86 वर्ष में भी निरोगी शरीर वाले रामजी पाण्डेय कुश्ती और कबड्डी के प्रति विशेष प्रेम रखते थे, यही वजह थी कि वे अपनी संयमित दिनचर्चा के साथ आहार प्रत्याहार को लेकर बेहद सजग रहते थे और उनसे मिलने वाले लगभग हरेक व्यक्ति ख़ासकर युवाओं को योग, प्राणायाम के साथ नियमित व्यायाम करने की शिक्षा दिया करते थे।
आगे समाज से जुड़े प्रमुख पदाधिकारियों ने बताया कि ब्रह्मलीन पाण्डेय बाबूजी का सनातन धर्म और संस्कृति से भी बेहद गहरा जुड़ाव था, वे नियमित प्रातः संध्या वंदन करते थे, भगवान भोलेनाथ और हनुमान जी के अनन्य भक्त थे, जिनके आकस्मिक निधन से परिजनों के साथ साथ रायगढ़ अंचल के भोजपुरी समाज को भी अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है, इस असीम दुख की घड़ी में समाज के सभी सदस्य भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करते हैं कि उनकी दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति भी मिले।