IMA ने कलेक्टर को सौंपी कैंडल मार्च की चिट्ठी
आईएमए यानि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन चिकित्सा पेशे से जुड़े डाक्टर्स की देशव्यापी संस्था है, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडीसिन की युवा पीजी छात्रा के साथ बलात्कार और हत्या की अमानवीय घटना का विरोध तो देशभर में घटना के दिन से ही किया जा रहा है, साथ ही डाक्टर्स का आंदोलन लगातार तेज़ भी होता जा रहा है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की रायगढ़ जिला इकाई के प्रेसिडेंट डॉ संजीब पुरकायस्थ और सचिव डॉ पीयूष अग्रवाल के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक़ 17 अगस्त शनिवार की सुबह 6 बजे से रविवार की सबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए पूरे देश में कामबंद हड़ताल का ऐलान किया गया है, डाक्टर्स की हड़ताल के दौरान तमाम नियमित ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी, आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी साथ ही कैजुअलटी की भी व्यवस्था रहेगी। आईएमए की रायगढ़ जिला इकाई ने कलेक्टर को पत्र देकर सूचित कर दिया है कि 17 अगस्त शनिवार की शाम 6 बजे किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय से कैंडल मार्च भी निकाला जायेगा, जिसका समापन एसपी आफ़िस के पास स्थित गांधी प्रतिमा में होगा। आईएमए के बैनर तले एक दिन के विरोध प्रदर्शन में डाक्टर्स के साथ चिकित्साकर्मी भी स्वत:स्फूर्त शामिल होंगे।