जिला क्रिकेट संघ की उपलब्धियों की सूची में शुमार हुआ आशीष का चयन
रायगढ़। जिला क्रिकेट संघ BCCI द्वारा संचालित सीएससीएस के निर्देश पर लगातार क्रिकेट को बढ़ावा देने में लगा है, जिसके तहत् अंडर 19 क्रिकेट में बड़ी सफलता हासिल हुई है। युवा खिलाड़ी आशीष कोरी का चयन छत्तीसगढ़ की अंडर 19 टीम में किया गया है। यह टीम तमिलनाडू के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच खेलेगी। टीम का कप्तान अभ्युदय सिंह को नियुक्त किया गया है। कुल 5 तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेले जाएंगे, जो चेन्नई और तिरूपुर मैदान में होंगे। यह मैच 21 अगस्त से आरंभ होकर 10 सितंबर तक आयोजित होंगे। आशीष कोरी के चयन पर अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, सचिव रामचन्द्र शर्मा सहित सभी खिलाड़ियों, स्थानीय अंपायर्स और क्रिकेट प्रेमियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
दोहरे मापदंडों के कारण हमेशा सवालों के घेरे में रहता है नगर निगम का अतिक्रमण के ख़िलाफ़ अभियान
वार्ड नंबर 25 के दायरे में आने वाले कौहाकुंडा क्षेत्र के चिरंजीव दास नगर में मुख्य सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को निगम की अतिक्रमण निवारण टीम द्वारा…