गुरूवार की दोपहर गुजरात के अहमदाबाद से निकलकर आई एयर इंडिया के पैसेंजर प्लेन क्रैश की ख़बर ने पूरे देश को एकबारगी सन्न कर दिया है। यह अप्रत्याशित दुर्घटना मेघानी नगर एयरपोर्ट के पास आईजीपी ग्राउंड में हुई, प्लेन क्रैश के बाद घटनास्थल के ऊपर आसमान काले धुएं के गुबार से भर गया। प्लेन क्रैश हादसे की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही बिना देरी किये पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं, दमकल विभाग की आधा दर्ज़न से ज़्यादा गाड़ियां और एंबुलेंस भी दुर्घटना स्थल पहुंच गईं, युद्धस्तर पर तत्काल बचाव अभियान भी शुरू कर दिया गया, राष्ट्रीय आपदा राहत बल की टीमें भी बचाव अभियान में जुटी हैं। गुजरात स्टेट पुलिस ने एयर इंडिया विमान हादसे की पुष्टि कर दी है। देश के गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और पुलिस कमिश्नर से विमान हादसे पर बात की है। उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है। गृहमंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री अहमदाबाद के लिए निकल भी चुके हैं।

पुख़्ता सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक़ हादसे का शिकार हुआ एअर इंडिया का तीन सौ यात्री क्षमता वाला बोइंग ड्रीमलाइनर 787 विमान था, जिसमें दो सौ बयालिस लोग सवार थे, यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था, हादसा सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विमान के टेकऑफ़ के दौरान हुआ। फ्लाइट AI171 ने रनवे-23 से दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर लंदन के लिए उड़ान भरी थी और 1 बजकर 40 मिनट पर प्लेन क्रैश हो गया, प्लेन में 242 यात्रियों के अलावा 10 क्रू मेंबर्स भी सवार थे। इसी विमान में ब्रिटेन, पुर्तगाल और कनाडा के नागरिक भी सवार थे।

यह भी बताया जा रहा है कि विमान एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास गिरा है और विमान के गिरते ही उसके परखच्चे उड़ गए, विमान में आग लग गई और काले धुएं की लपटें निकलने लगीं। हादसे का पता लगते ही एयरपोर्ट के नज़दीक बने सिविल अस्पताल के डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द करके उन्हें तुरंत ड्यूटी पर बुला लिया गया, सिविल अस्पताल का पूरा स्टाफ़ यात्रियों के बचाव अभियान में जुट गया है। घटनास्थल से आई विमान हादसे की तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है कि विमान का एक विंग टूटकर गिर गया, तत्काल पानी की बौछारें मारकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। विमान जलकर रख हो चुका है। हादसे के बाद शुरूआत के तक़रीबन घंटेभर तक पुलिस और बचाव दलों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा और लोगों में भी दहशत का माहौल  देखा गया। बहरहाल, अहमदाबाद का एयरपोर्ट अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। हादसे में हुई मौतों और घायलों का आंकड़ा जारी नहीं किया गया है लेकिन हादसे की भयावहता को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा बड़ी तादाद तक पहुंच सकता है जबकि काफ़ी घायलों की भी जानकारी मिल रही है।

(अहमदाबाद विमान हादसे का वीडियो, साभार WION)