घरघोड़ा की प्रेस बिरादरी ने बधाई और शुभकामनाओं से नवाज़ा
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर में बीते शनिवार को पांचवें दीक्षांत समारोह का गरिमामयी आयोजन किया गया, जिसमें अलग अलग विषयों पर पीएचडी, डिग्री और उच्च शिक्षा की मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। यूनिवर्सिटी के इस गरिमामयी दीक्षांत समारोह मे आस्था अज्ञेय को पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन मैनेजमेंट विषय की मेरिट लिस्ट में छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम स्थान मिलने पर उच्चतम न्यायालय के न्यायामूर्ति प्रशांत मिश्रा, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका, प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्ण देव साय सहित तमाम अतिथियों और वरिष्ठजनों की मौजूदगी में गोल्ड मेडल प्रदान किया। इस गौरवशाली क्षण का साक्षी बनने के लिए आस्था के परिवारजन भी मौजूद रहे, अपनी प्रतिभा संपन्न बिटिया आस्था की इस उपलब्धि से उनके परिजनों ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी की गैल्ड मेडलिस्ट आस्था अज्ञेय घरघोड़ा के वरिष्ठ पत्रकार बबलू मोटवानी की भांजी है, घरघोड़ा वरिष्ठ पत्रकार मनमोहन सिंह राजपूत सहित समूची पत्रकार बिरादरी ने इस सफ़लता के लिए आस्था अज्ञेय को बधाई दी है।