


तक़रीबन 21 साल पहले 17 नवंबर 2004 को तत्कालीन विधायक विजय अग्रवाल की मौजूदगी में जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नवीन जिंदल के हाथों संजय कॉम्प्लेक्स स्थित श्री श्याम मंदिर के बगल में हरयाणा भवन धर्मशाला का लोकार्पण हुआ था, तब से लेकर हरयाणा भवन बाहर से आकर ठहरने वालों और संजय कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों के लिए बड़ा सहारा बना हुआ था मगर रख रखाव के अभाव में मारवाड़ी सम्मेलन का सामाजिक सरोकारों से जुड़ा एसेट हरयाणा भवन खंडहर होता गया, काफी समय तक हरयाणा भवन बंद रखा गया, अब अच्छी ख़बर ये है कि हरयाणा भवन का मरम्मत कार्य शुरू हो चुका है, भीतरी और बाहरी दीवारों में रंगाई पोताई करवाई जा रही है। ग्राउंड फ़्लोर मिलाकर तीन माले की बिल्डिंग हरयाणा भवन के संवर जाने से संजय कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों को राहत मिल सकेगी। अभी श्री श्याम बाबा का सालाना महोत्सव भी है इसी दौरान त्वरित गति से हरयाणा भवन का मरम्मत कार्य होना अच्छा संकेत है। अब बेहतर होगा कि हरयाणा भवन के संचालन में मारवाड़ी सम्मेलन पिछली ग़लतियों का दोहराव ना करे और सामाजिक के साथ साथ धर्मादा कार्यों के नज़रिये से बीच शहर में प्राईम लोकेशन पर खड़ी की गई सार्वजनिक संपत्ति का नियमित रख रखाव करता रहे।

























































