
निर्माण शुरू करने से पहले ध्यान दें आर्किटेक्ट और निर्माण एजेंसी
शहर के इतवारी बाज़ार में बन रहे ऑक्सीज़ोन पार्क का सभी मोहल्लेवासियों ने खुले दिल से स्वागत किया है और कुछ अपवादों को छोड़कर ज़्यादातर सभी ख़ुश भी हैं। मगर इतवारी बाज़ार क्षेत्र के रहवासियों ने सुझाव के साथ आग्रह किया है कि ऑक्सीज़ोन पार्क में पूरे शहर से लोग वाहनों से आयेंगे, इसलिए निर्माणाधीन पार्क के चारों तरफ़ मौजूदा सड़क को छोड़कर कम से कम 10 फुट की जगह अलग कर के पार्क की बाउंड्री बनाई जाये, जिससे लोग ऑक्सीज़ोन पार्क के बाहर निर्धारित जगह पर अपनी गाड़ी पार्क कर सकें। अगर पार्किंग की ऐसी व्यवस्था नहीं बनाई गई तो ऑक्सीज़ोन पार्क में आने जाने वालों को वाहन रखने की बहुत बड़ी समस्या हो जाएगी। पार्क के चारों तरफ़ बाउंड्री के बाहर 15 फुट का क्षेत्र वाहनों की पार्किंग के लिए निर्धारित कर देना उचित होगा। स्थानीय विधायक और केबिनेट मंत्री ओपी चौधरी, ऑक्सीज़ोन पार्क के आर्किटेक्ट, निर्णाण एजेंसी हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी और ठेकेदार से चर्चा करके पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था को लेकर ज़रूर संजीदा हों। ऑक्सीज़ोन पार्क के चारों तरफ़ पार्किंग व्यवस्था नहीं हुई तो ट्रेफ़िक के नज़रिए से काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है। हालांकि ऑक्सीज़ोन प्रबंधन को इसबात पर भी सजग रहना होगा कि वाहनों की पार्किंग के लिए निर्धारित की जाने वाली जगह पर ना तो कोई अतिक्रमण होगा और ना ही स्थायी तौर पर लोग अपनी वाहनों की निजी पार्किंग के तौर पर उपयोग कर सकेंगे।