पत्रकार बिरादरी का मानवसेवा की दिशा में पहला बड़ा और सफ़ल आयोजन

घरघोड़ा : छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ, इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं का भरपूर लाभ उठाया। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मुफ़्त परामर्श और चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं। स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख रूप से रक्त जांच, शुगर, ब्लड प्रेशर, नेत्र जांच, दंत चिकित्सा सहित दूसरी स्वास्थ्य सेवाओं की भी व्यवस्था की गई थी, इसके अलावा आयुर्वेद और होम्योपैथी के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ज़रूरतमंद मरीज़ों को उचित परामर्श के साथ इलाज किया। शिविर में घरघोड़ा क्षेत्र के दर्जनों गांवों से आये महिला, पुरुषों, बच्चों और दिव्यांगजनों के अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया मौजूद रहे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र चौधरी ने की। इस मौक़े पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र सिंह ठाकुर और जिला भाजपा के उपाध्यक्ष नरेश कुमार पंडा मंचासीन रहे। स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी रमेश कुमार मोर ने बारी-बारी से प्रत्येक जांच टेबल का निरीक्षण किया तथा चिकित्सकीय सुविधाओं का जायज़ा लिया। वहीं खंड चिकित्सा अधिकारी एस.आर.पैंकरा द्वारा की गई व्यवस्था को सभी ने सराहा। वरिष्ठ चिकित्सक स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ (सर्जन) डॉ.वाई.के.शिंदे और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.आकाश पंडा के अलावा चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास शर्मा सहित दंत रोग विशेषज्ञ (सर्जन) डॉ ऋषिका सिंह तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.कीर्ति नंदा, आयुष विभाग से डॉ.एम.बी.गुप्ता एवं डॉ. बी.पी.कुर्रे सहित सभी चिकित्सकों से लोगों ने अपनी अपनी ज़रूरत के मुताबिक़ उपचार और परामर्श लिया।

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ  के इस जनकल्याणकारी आयोजन की सराहना करते हुए शिव शर्मा ने ख़ूब सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने विधायक लालजीत सिंह राठिया के कहने पर पूर्व मंत्री स्वर्गीय चनेश राम राठिया की पुण्यतिथि पर उनके गृह ग्राम छाल में इसी तरह के निःशुल्क एवं भव्य स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन करने की मंच से घोषणा की, साथ ही उन्होंने विधायक राठिया से घरघोड़ा में ब्लड बैंक की स्थापना के लिए भी आग्रह किया, जिसके पक्ष में लालजीत राठिया ने अपनी भी सहमति भी ज़ाहिर की।

समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार मनमोहन सिंह राजपूत  ने सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “इस तरह के आयोजन समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के नज़रिए से महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं।” उन्होंने आगे भरोसा दिलाते हुए कहा कि “इस तरह के स्वास्थ्य शिविर भविष्य में भी आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि समाज के अधिक से अधिक लोग निःशुल्क तोर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों से अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकेंगे।”  कार्यक्रम को सफल बनाने में मितानिन दीदियों का विशेष योगदान रहा, जहां उन्हें बड़ी संख्या में विधायक लालजीत सिंह राठिया के हाथों प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर हौसला अफ़जाई की गयी। कार्यक्रम को सफलता प्रदान करने में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार और संरक्षक गौरीशंकर गुप्ता, रविंद्र डनसेना, एस.पी.साहू, सुनील जोल्हे, बसंत रात्रे, अनिल लकड़ा, बी.सी.मौलिक सहित समस्त पत्रकार बन्धुओं की उत्साहजनक सहभागिता रही । मंच का सफल संचालन एस.पी.साहू ने किया।