
विकास के संदर्भ में आदिवासियों की भागीदारी सुनिश्चित हो – RSS के कार्यक्रम में बोले अरविंद नेताम
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने समाजसेवी और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम से सौजन्य मुलाक़ात की। अरविंद नेताम को हाल ही में संघ मुख्यालय के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था, जिसे मुख्यमंत्री साय ने गौरव की बात बताया मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को ज़्यादा क़रीब लाने में सहायक होते हैं और जन-जागरूकता के साथ-साथ सामाजिक एकता को भी प्रोत्साहित करते हैं। भेंट के दौरान अरविंद नेताम ने बताया कि अपने उद्बोधन में उन्होंने मतांतरण, विकास, पर्यावरण आदि जन सरोकारों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से विमर्श किया, जो समाज के लिए बेहद कारगर है। इस अनक्सलवाद वसर पर डॉ. प्रीति नेताम और समाज के युवा नेता विनोद नागवंशी भी मौजूद रहे।
ग़ौरतलब है कि अरविंद नेताम ने राष्ट्रीय स्वयं संघ के कार्यक्रम में कहा था “नक्सलवाद और मतांतरण जैसी समस्याओं का समाधान संघ और समाज के सामूहिक प्रयास से ही संभव है।” उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा नक्सलवाद पर की गई कार्यवाही की सराहना भी की थी, साथ ही कहा कि “नक्सलवाद को जड़ से ख़त्म करने की ज़रूरत है।” विकास के संदर्भ में उन्होंने आदिवासी समाज की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने, भूमि अधिग्रहण की बजाय लीज़ पर देने और डिलिस्टिंग आंदोलन को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार से ठोस क़ानून बनाए जाने की अपेक्षा व्यक्त की थी।