जिलाध्यक्ष गोपी सिंह के नेतृत्व में सबको साथ लेकर हुआ ध्वजारोहण, संरक्षकों को भी मिला भरपूर सम्मान
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कामर्स की रायगढ़ जिला इकाई में जब से जिलाध्यक्ष के तौर पर गोपी सिंह ठाकुर ने पदभार संभाला है, तभी से संगनात्मक गतिविधियों में बढ़ती सदस्य संख्या के साथ विस्तार तो हो ही रहा है, चेंबर आफ़ कामर्स के जरिए समय समय पर सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सामूहिक सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में ग़ुज़रे 15 अगस्त को आज़ादी का महापर्व स्वतंत्रता दिवस का आयोजन परंपरागत तरीक़े से किया गया। स्टेशन रोड जय स्तंभ काम्प्लेक्स परिसर में चेंबर आफ़ कामर्स की रायगढ़ जिला इकाई के अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर के नेतृत्व में संरक्षकों को विशेष महत्व देते हुए सबसे पहले ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ, फिर चेंबर की तरफ़ से सभी व्यापारियों जिलेवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर ने अपने विधायक प्रदेश के वित्तमंत्री के व्यापारियों के प्रति उदार सहयोग और चेंबर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी की परिकल्पना से रायगढ़ जिला मुख्यालय में आकार लेने जा रहे सर्वसुविधायुक्त होलसेल कारीडोर प्रोजेक्ट के संबंध में ज़रूरी अपडेट्स अपने व्यापारी भाईयों के साथ साझा किये, ग़ौरतलब है कि होलसेल कारीडोर के निर्माण का रास्ता साफ़ होते ही चेंबर ऑफ़ कामर्स की जिला इकाई द्वारा व्यापारियों से पहले चलण के लिए रिक्विज़िशन फ़ार्म लेने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है, होलसेल कारीडोर प्रोजेक्ट रायगढ़ के कारोबारी जगत के लिए मील का पत्थर साबित होने जा रहा है, जिसकी नींव के लिए वित्तमंत्री ओपी चौधरी और चेंबर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी की भूमिका स्वर्णाक्षरों से दर्ज़ होगी।