
जुर्डा गांव में संपन्न हुआ मेगा सामुदायिक विकास कार्यक्रम


एनटीपीसी लारा ने अपनी एक अनोखी पहल “कनेक्टिंग सोसाईटी”: एक कदम विकसित भारत की ओर” के तहत् समाज के विभिन्न वर्गों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर सामुदायिक विकास कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों, महिलाओं और बुज़ुर्ग नागरिकों को आवश्यक समर्थन के साथ ही उनके समग्र विकास को प्रोत्साहित करना भी था। इस कार्यक्रम में लारा परियोजना के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार मुख्य अतिथी की हैसियत से शामिल हुए, वही अतिथियों में प्रेरिता महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा शर्मा, ओ एंड एम के महाप्रबंधक आशुतोष सतपथी, महाप्रबंधक प्रोजेक्ट्स रवि शंकर, श्रीमती अर्चना शंकर और एनटीपीसी लारा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही स्कूल के छात्र, शिक्षक और स्थानीय समुदाय के प्रतिनिधि, सदस्य मौजूद थे।
शिक्षा और शारीरिक फिटनेस के लिए बेहतर वातावरण प्रदान करने के प्रयास में एनटीपीसी लारा ने सरकारी स्कूल जुर्डा के लगभग 100 छात्रों को खेल किट, स्कूल बैग और स्टेशनरी का वितरण किया। इस पहल का उद्देश्य न केवल उनकी शिक्षा का समर्थन करना था, बल्कि स्वस्थ जीवन-शैली को बढ़ावा देने में खेलों के महत्व पर भी ज़ोर देना था।
कार्यक्रम के दौरान सर्दी से बचाव के उपाय के रूप में 100 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को कंबल वितरित किए गए। स्वास्थ्य सेवा सुलभ कराने की दिशा में एनटीपीसी लारा की मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से एक स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया। इस शिविर में शुगर, हीमोग्लोबिन टेस्ट के साथ ही दूसरी बुनियादी चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं। पर्यावरणीय स्थिरता के महत्व को समझाते हुए छात्रों के बीच फलदार पेड़ों के पौधे भी वितरित किए गए, ताकि वनीकरण को प्रोत्साहित किया जा सके और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा दिया जा सके।
सामुदायिक सदस्यों ने उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने में एनटीपीसी लारा के सक्रिय प्रयासों के प्रति ख़ुशी और संतुष्टि व्यक्त की। बच्चों के लिए शैक्षिक सामग्री से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं और पर्यावरण संरक्षण तक इस कार्यक्रम को सामुदायिक सशक्तिकरण की दिशा में एक समग्र पहल के रूप में देखा गया। ग्रामीणों ने उनके जीवन में महत्वपूर्ण अंतर लाने के लिए एनटीपीसी के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा प्रेरिता महिला समिति के सदस्य और कर्मचारियों के परिवार के सदस्य भी “विकसित भारत” के लिए समाज से जुड़ने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल हुए।