
कविता बेरीवाल और दिव्य शक्ति टीम को सफल आयोजन के लिए ख़ूब मिली सराहना




पच्चीस दिसंबर को एक तरफ़ जहां पूरा शहर क्रिसमस की ख़ुशियों से सराबोर था, वहीं दूसरी तरफ़ अंचल की प्रतिबद्ध सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था दिव्य शक्ति ने नटवर स्कूल और एसपी बंगले के बीच की सड़क में राहगीरी डे का शानदार आयोजन करके क्रिसमस की ख़ुशियां कई गुना बढ़ा दीं। दिव्य शक्ति ने राहगीरी डे के आयोजन की शुरुआत चार साल पहले गणतंत्र दिवस पर की थी, तब इसकी भव्यता देखते ही बनती थी, इस साल भी अपार उमंग और उल्लास के बीच दर्ज़न भर से भी ज़्यादा क़िस्म के खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के ज़रिये बच्चों, बड़ों और ख़ासकर महिलाओं को जोड़ा गया। मंच पर गीत संगीत के सामूहिक कार्यक्रम भी संपन्न हुए। दिव्य शक्ति संस्था ने इस साल राहगीरी डे में कुछ स्टंट प्लेयर्स को भी आमंत्रित किया था, जिसकी वजह से आयोजन की गरिमा बढ़ गई। चूंकि क्रिसमस का दिन था, इसलिये राहगीरी डे में क्रिसमस का रंग भी अलग से निकलकर सामने आया, एक तरफ़ जहां अलग अलग तरह के गेम्स हुए, वहीं दूसरी तरफ़ बच्चों के सामूहिक नृत्य से जुड़े कई कार्यक्रम लोगों को देखने मिले, सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी तोड़ाराम जोगी प्रतिमा गार्डन सामने से स्टेशन चौक तक ज़बरदस्त चहल पहल दिखाई दी, वहीं दिव्य शक्ति के राहगीरी डे वाले बैनर पोस्टर ने सभी आने जाने वालों का ध्यान अपनी तरफ़ खींचा था, कुल मिलाकर अगर कहें तो पिछले वर्षों के सफ़ल आयोजनों की कड़ी में इस साल भी दिव्य शक्ति के राहगीरों डे ने क्रिसमस के मौक़े पर चार चांद लगा दिये।
संस्थापक कविता बेरीवाल के समर्पित प्रयासों और सभी सदस्यों की उत्साहजनक सहभागिता से दिव्य शक्ति संस्था ने समाजसेवा के क्षेत्र में बड़ी पहचान बनाई है। दिव्य शक्ति संस्था द्वारा एक तरफ़ जहां शहर की स्लम बस्तियों में ज़रूरतमंद महिलाओं युवतियों को सिलाई, कढ़ाई, मेहंदी का निःशुल्क प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम चलाई हुई है, वहीं दूसरी तरफ़ बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार से जोड़ने के लिए निःशुल्क मोटर ड्राइविंग कैम्प संचालित किये जाते हैं, यहां से प्रशिक्षण पाकर युवा ने दिव्य शक्ति संस्था ख़ासकर संस्थापक अध्यक्ष कविता बेरीवाल का आभार जताते नहीं थकते। वैश्विक महामारी कोरोना के समय लाक डाऊन के दौरान ग़रीब ज़रूरतमंदों तक कच्चा राशन और पका हुआ भोजन पहुंचाकर दिव्य शक्ति संस्था ने सही मायने में अपने सामाजिक दायित्वों को बख़ूबी निभाया था। अब हाल ही में क्रिसमस के मौक़े पर राहगीरी डे का सफल मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित कर आयोजनों की श्रृंखला में एक और कड़ी जोड़ दी है। इस साल के राहगीरी डे में एसपी दिव्यांग पटेल और सीईओ जिला पंचायत जितेंदर यादव सहित तमाम अतिथियों ने भी शिरक़त करते हुए दिव्य शक्ति की संस्थापक अध्यक्ष कविता बेरीवाल और उनके टीम वर्क की ख़ूब सराहना की है।
