मशहूर चिकित्सा विशेषज्ञ समाजसेवी डॉ राजू अग्रवाल के रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल में पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक़ 20 अक्टूबर रविवार को मरीज़ों के शुगर और कोलेस्ट्रॉल की निःशुल्क जांच की गई। हास्पिटल की कुशल पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर मल्लिका अग्रवाल ने बताया कि “रविवार को हॉस्पिटल में तक़रीबन 30 मरीज़ों की कोलेस्ट्रॉल और शुगर की जांच निःशुल्क की गई, जिसमें से 3 मरीज़ों की रिपोर्ट एबनॉर्मल आयी है, बाक़ी 27 मरीज़ों की रिपोर्ट नॉर्मल है।”  जिन मरीज़ों का कोलेस्ट्रॉल या शुगर बढ़ा है, उनको डॉक्टर मल्लिका ने खानपान और दिनचर्या में सुधार जैसी कुछ ज़रूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी है। ज़्यादा तेल मसाले वाले खान पान के सेवन से बचते हुए ड्राइफ्रूट्स, फलों का सेवन करने से ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित रखा जा सकता है। इसके अलावा नियमित एक्सरसाइज (व्यायाम) भी करें और जिन मरीज़ों का वज़न (मोटापा) ज़्यादा है, वो अपना वज़न कम करने की कोशिश करें। जिन मरीजों में मोटापा ज़्यादा है और कोलेस्ट्रॉल, शूगर दोनों बढ़ा है, ऐसे मरीज़ों में हार्ट अटैक या स्ट्रोक का ख़तरा बना रहता है, ऐसे मरीज़ों को डॉक्टर की समय पर सलाह लेना बहुत ज़रूरी है।

चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ राजू अग्रवाल इस अंचल के चिंतनशील समाजसेवी हैं, लिहाज़ा रायगढ़ आर्थो एंड जनरल हॉस्पिटल की स्थापना के साथ ही बेटे डॉ अहर्निश और बहू डॉ मल्लिका अग्रवाल को पेशेगत चिकित्सकीय दायित्वों के साथ ही समाजसेवा के भी संस्कार दिये हैं, जिसका रिफ़लेक्शन ऐसे छोटे ही सही मगर कारगर निःशुल्क शिविरों के ज़रिए सामने आ रहा है।