रायगढ़ आर्थो हास्पिटल के प्रति लगातार बढ़ता जा रहा है मरीज़ों का भरोसा

कुछ दिनों पहले रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल में एक बेहद जटिल ऑपरेशन डॉक्टर अहर्निश अग्रवाल द्वारा किया गया, जिसमें 80 वर्ष की महिला मरीज़ की घर में फिसल कर गिरने की वजह से कूल्हे की हड्डी टूट चुकी थी, जांच के दौरान उनके शरीर में ख़ून की कमी भी पाई गई। इस बुज़ुर्ग मरीज़ का विपरीत स्वास्थ्यगत परिस्थितियों में भी डॉ अहर्निश और रायगढ़ आर्थो हॉस्पिटल की सर्जिकल टीम द्वारा कूल्हे की हड्डी का सफल ऑपरेशन किया गया। दरोगापारा निवासी सरोज गांधी पति शरद कुमार गांधी की घर में फिसल कर गिर जाने की वजह से कूल्हे की हड्डी टूट गई थी। उम्र बहुत होने के कारण डॉक्टर अहर्नीश अग्रवाल द्वारा उनकी पूरी तरह से जांच करने के बाद ऑपरेशन की सलाह दी गई, परिवार वालों की सहमति के बाद डॉ अहर्निश एवं रायगढ़ आर्थो हॉस्पिटल की सर्जिकल टीम द्वारा मरीज़ की विपरीत स्वास्थ्य परिस्थिति में भी मरीज़ के कूल्हे की हड्डी का सफल ऑपरेशन किया गया। डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल द्वारा उनको एनेस्थिसिया दिया गया था, ऑपरेशन के दो दिन बाद ही बुज़ुर्ग सरोज गांधी ने ख़ुद खड़े होकर वाकर के सहारे चलना शुरू कर दिया। मरीज़ के परिजनों ने ख़ुशी और संतुष्टि जाहिर करते हुए इस सफल ऑपरेशन के लिया डॉ अहर्निश को धन्यवाद दिया।