रायगढ़। शनिवार 16 नवंबर को बिजली विभाग द्वारा नदीपार इलाक़े मेंआवश्यक मेन्टेनेन्स कार्य किया जाना है, इसलिए शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्मृति मिनी स्टेडियम सबस्टेशन के दायरे में आने वाले कई क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दो घंटे के लिए बिजली की सप्लाई बंद रखी जायेगी, बिजली विभाग ने इसकी पूर्व सूचना भी जारी कर दी है। पावर कट के दौरान पंजरी प्लांट फ़ीडर अंतर्गत पंजरी प्लांट, प्रगति नगर, कया शघाट, मिनी माता चौक क्षेत्र, केलो विहार फीडर के अंतर्गत केलो विहार काॅलोनी, चंद्रनगर, SECL क्षेत्र और कलेक्टोरेट फीडर के अंतर्गत चक्रधरनगर थाना, ऑडीटोरियम,कलेक्टोरेट ऑफिस परिसर, सिविल कोर्ट क्षेत्र की बिजली सप्लाई व्यवस्था दो घंटे के लिए बाधित रहेगी।