
साफ़ सफ़ाई और ज़रूरी व्यवस्थाओं के लिए तैनात चार सौ लोगों की टीम
रायगढ़ के प्रगति नगर से मां विहार कॉलोनी में शिफ़्ट किए गए लोगों के लिए प्रशासन ने सभी ज़रूरी इंतज़ाम किए हैं, यहां पहुंच रहे लोगों की शिफ़्टिंग में सहयोग के साथ साथ पूरे परिसर की साफ़ सफ़ाई और व्यवस्था के लिए नगर निगम सहित अन्य विभागों की 400 से ज्यादा लोगों की टीम लगाई गई है। मां विहार कॉलोनी में शिफ़्ट हुए लोगों के लिए नाश्ते, भोजन का प्रबंध किया गया है साथ ही स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल कैंप भी लगाया गया है, मेडिकल वैन के साथ डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ़ की टीम यहां मौजूद है। यहां शिफ़्ट हो रहे परिवार के बच्चों के स्कूल में दाख़िले में सुविधा की दृष्टि से शिक्षा विभाग ने भी यहां कैंप लगाया है। शिफ़्ट हो रहे लोगों को राशन कार्ड सम्बन्धी दिक़्कत न हो, इसके यहां खाद्य विभाग की टीम ने हेल्प डेस्क बनाया है। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि मां विहार कॉलोनी में लगभग 100 परिवारों को आवास आबंटित कर दिया गया है, यहां नगर निगम की टीम लोगों को शिफ़्टिंग में सहयोग के साथ ही आवास में इलेक्ट्रिक और प्लंबिंग के कार्यों के लिए लगाई गई है।


