
6 मार्च को डॉ आरएल हॉस्पिटल में करेंगे मरीज़ों की जांच और ईलाज
आगामी 6 मार्च गुरूवार को गौशाला रोड स्थित डॉ. आर.एल. हॉस्पिटल में मरीज़ों की जाँच और परामर्श के लिए प्रसिद्ध लिगामेंट विशेषज्ञ डॉ. सुमन नाग रायगढ़ आ रहे हैं। डॉ. नाग सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मरीज़ों के लिए उपलब्ध रहेंगे, इस दौरान उनके द्वारा पंजीकृत मरीज़ों की जाँच के बाद ज़रूरी इलाज किया जायेगा। अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक़ लिगामेंट विशेषज्ञ डॉ. सुमन नाग घुटने के लिगामेंट दोबारा बनाने के अलावा घुटने में लचक या अकड़न होना, घुटने में लगी पुरानी चोट या मोच, घुटने में सूजन और दर्द रहना, घुटने की कटोरी खिसक जाना, कंधे में दर्द या अकड़न होना, हाथ ऊपर नहीं उठा पाना जैसी जटिल समस्याओं का उपचार और परामर्श देंगे। इसके लिए अस्पताल के अधिकृत मोबाइल नंबर 9179618171 में मरीज़ों का अग्रिम पंजीयन किया जा रहा है, असुविधा से बचने के लिए मरीज़ों से अग्रिम पंजीयन की अपील अस्पताल ने की है।