
सारंगढ़ के समाज कल्याण विभाग ने बरदुला में दिव्याँगजनो के लिए कौशल विकास आधारित प्रशिक्षण कार्यशाला का किया आयोजन



नव गठित सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुगम्यता और स्वावलंबन पर आधारित अभियान “हम होंगे क़ामयाब” का संचालन किया जा रहा है। शुक्रवार 3 जनवरी को दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और कौशल विकास आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्कशॉप का आग़ाज़ सारंगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत बरदुला में किया गया।
स्थानीय जन प्रतिनिधियों की विशेष मौजूदगी में प्रशिक्षण कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ सर्वप्रथम भारत माता की प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण के साथ किया गया। इसके बाद सभी दिव्यांगजनों का परिचय कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद पंचायत सारंगढ़ के दायरे में आने वाली 10 ग्राम पंचायतों के लगभग 18 दिव्यांगजन मोटर वाइंडिंग और इलेक्ट्रिक उपकरणों के मरम्मत का कौशल विकास संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
समाज कल्याण विभाग सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा संचालित “हम होंगे क़ामयाब” अभियान के तहत् प्रथम चरण में दिव्यांगजनों को सशक्तिकरण और कौशल उन्नयन के लिए मोटर वाइंडिंग, सबमर्सिबल पंप रिपेयरिंग, कूलर पंखा रिपेयरिंग सहित दूसरे तमाम इलेक्ट्रिकल उपकरणों का सुधार संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षक के रूप में उच्चभिट्ठी निवासी दिव्यांग लेखराम द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहभागी दिव्यांगजन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद स्थानीय बाज़ार की मांग के अनुसार ख़ुद को तैयार करके स्व नियोजित हो सकेंगे।
ग़ौरतलब ये भी है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने, सम्मानपूर्वक जीविका निर्वाह सहित बाधारहित जीवन स्तर की सुनिश्चितता के लिए संकल्पित होकर ऐसे नवाचारी अभियानों का संचालन किया जा रहा है ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम से दिव्यांगजनों में निहित कौशल प्रतिभाओं का न सिर्फ विकास होगा बल्कि उनके हुनर की क़दर भी बढ़ेगी और वे ख़ुद आत्म निर्भर होकर दूसरे दिव्यांगजनों को प्रेरित करेंगे ।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पहली बार आयोजित हो रहे इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम से दिव्यांगजनों एवं उनके परिजनों का उत्साह बड़े पैमाने पर देखने ही मिल रहा हैं। समाज कल्याण विभाग सारंगढ़ के जिलाधिकारी विनय तिवारी के समर्पित प्रयासों और अपने अधीनस्थ विभागीय टीम की एकजुटता की बदौलत संचालित नवाचारी अभियान “हम होंगे क़ामयाब” के जरिए ज़रूरतमंद दिव्यांगजनों के जीवन स्तर को संवारने की इस मुहिम की जन प्रतिनिधियों सहित ग्रामवासियों ने दिल खोलकर सराहना की है ।