विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने गुरूवार को सात आईएएस अधिकारियों की सूची जारी हुई है, जिसमें से पांच आईएएस अधिकारियों के प्रभार बदले गये हैं और दो आईएएस अधिकारी तबादले पर भेजे गये हैं। इस सूची में डॉ प्रियंका शुक्ला, चंदन कुमार, संजीव कुमार झा, रिमिजियुस एक्का, दिव्या मिश्रा, जगदीश सोनकर, राजेंद्र‌ कुमार कटारा और ऋतुराज रघुवंशी के नाम शामिल हैं। इस सूची के मुताबिक़ 2013 बैच के आईएएस राजेंद्र कुमार कटारा को बलरामपुर-रामानुजगंज का कलेक्टर बनाया गया है।