
उच्चभिट्ठी में ग्रामीण छात्र छात्राओं को दिया कैरियर संबधी टिप्स
नवा अंजोर कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान और व्यवहार परिवर्तन के लिए गठबंधन कार्यक्रम ग्राम पंचायत उच्चभिट्ठी में विगत 10 जून को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में रायगढ़ के युवाओं, छात्रों और खिलाड़ियों के बेहद सक्रिय मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने उच्चभिट्ठी में ग्रामीण छात्र छात्राओं को कैरियर डेवलपमेंट संबंधी टिप्स दिये। उन्होंने बताया कि “कड़ी मेहनत और परिश्रम से परिवार के सपने पूरे होते हैं, इसीलिए छात्रों को अपने भविष्य को लेकर अधिक परिश्रम करने की ज़रूरत है।” उन्होंने ये भी बताया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक तथा अन्य प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए कौन सा विषय लेना चाहिए।
विगत 10 जून को रायगढ़ के किरोड़ीमल नगर, उच्चभिट्ठी में नवा अंजोर की टीम ने कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रामचंद्र शर्मा का आत्मीय स्वागत किया। इसके बाद छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई, कार्यक्रम में रामचंद्र शर्मा के अलावा एकलव्य इंडिया फाउंडेशन के सदस्य देवेश सिंह और कानूनी सलाहकार दिनेश्वर देवांगन ने भी छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक मार्ग बताया। इस कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के साथ-साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और शिक्षक भी शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में नवा अंजोर वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया साथ ही सभी अतिथियोन और ग्रामीणों का आभार व्यक्त भी किया गया।

