


राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अवार्ड सेरेमनी में SPS की रही धूम
जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रामचन्द्र शर्मा और प्राचार्य रश्मि शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिबद्धता के साथ उल्लेखनीय कार्य करने के लिए स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है। संस्कार पब्लिक स्कूल के एक्टिंग डायरेक्टर सीपी देवांगन ने बताया कि ईयू संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले देश के स्कूलों और उनके डायरेक्टर के साथ प्राचार्य द्वारा की जा रही गतिविधियों के लिए नाम आमंत्रित किए गए थे, जिसमें संस्कार पब्लिक स्कूल द्वारा उत्कृष्टता के साथ किए जा रहे शैक्षणिक कार्य, व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम, खेल-कूद सहित दूसरे कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाकर नामांकन किया गया था, जिसमें बेहतर कार्य करने को लेकर संस्कार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रामचन्द्र शर्मा को स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाज़ा गया। यहां बताना ज़रूरी है कि रामचन्द्र शर्मा से शिक्षित सौ से अधिक विद्यार्थी डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, मजिस्ट्रेट, पुलिस निरीक्षक, आबकारी निरीक्षक जैसे कई पदों पर कार्यरत हैं साथ ही संस्कार पब्लिक स्कूल के दो सौ से अधिक विद्यार्थी एमबीबीएस, आईआईटी, एमबीए, एनडीए, यूपीएससी परीक्षाओं में सफ़लता का परचम लहरा चुके हैं, इनमें राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों के खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसी प्रकार शानदार प्रबंधन एवं बेहतरीन एकेडमिक व्यवस्था के लिए संस्कार स्कूल की प्राचार्य रश्मि शर्मा को भी स्वामी विवेकानंद अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। संस्कार पब्लिक स्कूल के शानदार प्रदर्शन एवं अवार्ड प्राप्ति से स्कूल के टीचिंग, नॉनटिचिंग स्टॉफ, बच्चों के पैरेंट्स और रायगढ़वासी बधाई देते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं।