निगम ने सुधारकार्य के लिए फ़िलहाल बंद कर दिया रेल्वे अंडरपास
बीते साल 2023 में जुलाई महीने की 12 तारीख़ को महापौर और नेता प्रतिपक्ष दोनों की मौजूदगी में बाक़ायदे पूजा पाठ के साथ मालधक्का रेल्वे अंडरपास में व्यापक सुधार कार्य की औपचारिक शुरुआत की गई थी। इस कार्य को जिंदल स्टील एंड पावर द्वारा सीएसआर मद से करवाया जा रहा था। जब सुधार कार्य शुरू हुआ तो लोगों को लगा कि अब लंबे समय लिए इस अंडरपास से आवागमन और बरसात के महीने में आने वाली जलभराव की समस्या ख़त्म हो जायेगी। ले-देकर काम पूरा तो हो गया, मगर वैसा काम नहीं हुआ, जिसका कि दावा किया जा रहा था। महज़ 13 महीने का समय पूरा हो पाया है और इस अंडरपास में जानलेवा हादसे शुरू हो चुके हैं। जिंदल स्टील पावर की जिस तक़नीकी टीम ने नये चेंबर बनाकर पाईप से कवर किये थे, उन चेंबर के कवर ही निकल गये, नतीजा सामने है। बरसात में जलभराव हुआ और चेंबर के गढ्ढों में लोग गिरकर हादसे का शिकार होने लगे। वीडियो में दिखाई दे रहे दो हादसे तो सामने आये, इसलिए लोगों को पता चला, ऐसे दर्जनों पहले हादसे हो चुके होंगे, जिसकी कोई ख़बर ही नहीं है। यहां सवाल ये खड़ा होता है कि जिंदल स्टील पावर प्रबंधन से महापौर नेता प्रतिपक्ष जवाब तलब क्यों नहीं कर रही हैं, ये नहीं करना चाह रही हैं तो क्या विधायक को नोटिस में नहीं लेना चाहिए था ? चाहता तो निगम प्रशासन इस पर संज्ञान ले सकता था। पर ऐसा होता हुआ तो कहीं से दिखाई नहीं दिया है।
अब रविवार से मालधक्का रेल्वे अंडरपास की मरम्मत का काम निगम की टीम ने शुरू कर दिया, निगम अब इसमें राशि ख़र्च करेगी। क़ायदे से देखा जाये तो ये काम जिंदल स्टील पावर से करवाया जाना चाहिए।