महापौर और नेता प्रतिपक्ष भी हुईं शामिल
रायगढ़ से संचालित सामाजिक सांस्कृतिक संस्था चक्रधर नगर युवा समिति द्वारा लगातार शहर के युवाओं और ख़ासकर कलाकारों के लिए अलग अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर किया जाता है, इसी तारतम्य में कलाकारों को प्रात्साहित करने में बीते 10 अगस्त को युवा नेता लोकेश साहू के नेतृत्व में उनकी टीम ने चक्रधरनगर युवा मोहत्सव का शानदार आयोजन पालीटेक्निक आडिटोरियम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में एक तरफ़ जहां मिस छत्तीसगढ़ संस्कृतिधानी का ख़िताब पाने पार्टीशिपेंट्स युवतियों ने हिस्सा लिया, वहीं दूसरी तरफ़ लोकेश साहू के आमंत्रण पर निगम महापौर जानकी काटजू, नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी जैसे अतिथियों के साथ ही शहर की सामाजिक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले श्याम बाबा के अटूट भक्त करण चौधरी भी अतिथि के रूप में शामिल हुए, अतिथियों ने कार्यक्रम में शामिल सभी पार्टीशिपेंट्स और आयोजक सदस्यों का हौसला बढ़ाया, खाटू नरेश श्री श्याम भक्त करण चौधरी ने कार्यक्रम में शामिल सभी कलाकारों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हमेशा हम बेहतर सीखने की कोशिश करें, क्योंकि ऐसे कार्यक्रमों और कला के प्रदर्शन से हमें कुछ नया सीखने को मिलता है, काम्पीटीशन में विजेता का ख़िताब किसी एक को मिलता है, लेकिन हारने वाले की भूमिका को कमतर नहीं आंका जाना चाहिए,इसलिए आप हार से निराश होने की बजाय ख़ुद को पहले से ज्यादा बेहतर बनाने की तरफ़ पूरा ध्यान दें। चक्रधर नगर युवा समिति के संयोजक युवा नेता लोकेश साहू और उनकी पूरी टीम को बेहतर आयोजन के लिए सभी अतिथियों ने बधाई भी दी।