कर्नल विप्लव-अनुजा-अबीर की तीसरी शहादत बरसी पर किया आयोजन
13 नवंबर बुधवार को शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी, अनुजा और अबीर के शहादत की तीसरी बरसी को श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाया गया। सुबह के वक़्त एक तरफ़ जहां त्रिपाठी परिवार ने मिनी स्टेडियम स्थित शहीद कर्नल विप्लव और बाल उद्यान में अबीर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण की, वहीं दूसरी तरफ़ के वक़्त पालीटेक्निक आडिटोरियम में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मेमोरियल ट्रस्ट ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन भी किया। कोसा कमांड कार्यालय रायपुर से कर्नल बरतवाल, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, एएसपी रामगोपाल करियारे, प्रिंसिपल कार्मेल सिस्टर कैरल, जिंदल स्टील एंड पावर के वाईस प्रेसिडेंट संजीव चौहान, नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी और महापौर जानकी काटजू की मंच पर बतौर अतिथि विशेष मौजूदगी रही। शहीद कर्नल विप्लव, अनुजा और अबीर के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई, फिर मंचीय परंपरा के मुताबिक़ सभी अतिथियों का कर्नल अनल त्रिपाठी, पायल त्रिपाठी और ताशी (काव्या) ने फूल भेंटकर सम्मान किया, शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ़ से स्वागत वक्तव्य सुभाष त्रिपाठी ने देते हुए ये जानकारी भी साझा की कि सैनिक स्कूल रीवा में शहीद कर्नल विप्लव के नाम पर स्कालरशिप ट्रस्ट द्वारा प्रदान की गई है साथ ही फौज में जाने के इच्छुक ज़रूरतमंद बच्चों को भी ट्रस्ट के द्वारा मदद की जायेगी, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रायगढ़ जिले के शहीद परिवारों का सम्मान करके संस्थागत तौर पर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मेमोरियल ट्रस्ट को और व्यक्तिगत तौर पर त्रिपाठी परिवार को गर्व की अनुभूति हो रही है।
स्वागत वक्तव्य के बाद तमनार से ख़ास तौर पर कार्यक्रम में शिरक़त करने पहुंची शिक्षिका चंद्रकांति साहू ने शहीदों के सम्मान में “ऐ मेरे वतन के लोगों, ज़रा आंख में भर लो पानी…..गाकर प्रेक्षागृह में मौजूद सभी लोगों की देश और शहीदों के प्रति भावनाओं को जगाया। अगले क्रम में बारी बारी सभी मंचासीन अतिथियों का उद्बोधन शुरू हुआ, सभी अतिथियों ने अपनी अपनी तरह शहीद कर्नल विप्लव, अनुजा और अबीर के साथ ही तमाम शहीदों को याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी। अतिथियों के उद्बोधन के बाद रायगढ़ जिले के अलग अलग हिस्सों से आये शहीद परिवारों का शाल श्रीफल सम्मान पत्र और उपहार के साथ भावभीना सम्मान मंच से अतिथियों के हाथों किया गया।
आयोजन में शामिल होने के लिए शौर्य नमन् फ़ाउन्डेशन से अभिषेक गौतम और विपिन सिंह भी आये थे, अभिषेक गौतम ने अपने शरीर में तक़रीबन 650 शहीदों के नाम के टैटू बनवाकर शहीदों और शहीद परिवारों के प्रति समर्पण भाव से जुड़कर देश के अलग अलग हिस्सों में काम कर रहे हैं, पेशे से आर्किटेक्ट हापुड़ निवासी अभिषेक गौतम को शौर्य नमन् फ़ाउन्डेशन का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है, रायगढ़ आकर उन्होंने कोतरा रोड बंगलापारा में संचालित स्वामी विवेकानंद स्कूल पहुंचकर बच्चों से संवाद भी स्थापित किया। शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मेमोरियल ट्रस्ट के मंच से अभिषेक गौतम का भी प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया, इस अवसर पर अभिषेक गौतम ने प्रेक्षागृह में मौजूद सभी लोगों को अपनी पीठ और बांह दिखाई, जिसमें उन्होंने शहीदों के नामों के टैटू बनवाये हैं।
शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मेमोरियल ट्रस्ट ने सभी मंचासीन अतिथियों का प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए आभार जताया। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका और बेहद प्रतिभाशाली एंकर यामिनी शैलेंद्र देवांगन, तमनार से आई शिक्षिका चंद्रकांति साहू और संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों को भी आयोजन में सक्रिय सहभागिता के लिए सम्मानित किया। शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की मां सेवानिवृत्त लाईब्रेरियन आशा त्रिपाठी ने आयोजन में सहयोग के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल आशीष पांडेय, जिला पुलिस अधीक्षक, प्रिंसिपल और प्रबंधन केजी पालीटेक्निक, प्रिंसिपल पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय रायगढ़, शर्मा टेंट हाऊस, लाईट साऊंड डिज़ायनर रवि शर्मा, ग्राफ़िक डिज़ाइनर सुरेंद्र सिंह और स्थानीय क्षेत्रीय मीडिया के प्रति आभार प्रदर्शन किया। संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों की देशभक्ति से ओतप्रोत समूह नृत्य की प्रस्तुति से कार्यक्रम का समापन हुआ। इस पूरे आयोजन से एक संदेश साफ़तौर पर निकलकर आया कि केवल स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों के अलावा सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी समय-समय पर होने वाले अपने आयोजनों में शहीद परिवारों का सम्मान किया जा सकता है।