आज 21 नवंबर गुरूवार को राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 18 चिकित्सा अधिकारियों और चिकित्सा विशेषज्ञों की तबादला सूची जारी की है। इस तबादला सूची के मुताबिक़ किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय की प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ ऊषाकिरण भगत (निश्चेतना विशेषज्ञ) का जांजगीर-चांपा जिला चिकित्सालय में चिकित्सा विशेषज्ञ के पद पर तबादला हो गया है, वहीं रायगढ़ जिले के घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश पटेल को किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय का प्रभारी सिविल सर्जन बनाकर भेजा जा रहा है। डॉ ऊषा किरण भगत ने किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय में प्रभारी सिविल सर्जन रहते हुए व्यवस्था बेहतरी के लिए बड़े ही उल्लेखनीय काम किये हैं।