महिलाओं की बेहतरी के लिए समर्पित होकर काम कर रही है “प्रेरिता”
एनटीपीसी लारा परियोजना ने सामुदायिक विकास पहल के तहत् परियोजना प्रभावित गांव देवलसुरा की महिलाओं स्वयं सहायता समूह के लिए 3 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया, ताकि उनमें डिजिटल कौशल को बढ़ाया जा सके,साथ ही प्रौद्योगिकी और शिक्षा के बीच की खाई को पाटा जा सके। कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा शर्मा ने समिति की सदस्यों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और मानव संसाधन टीम की मौजूदगी में किया। कार्यशाला का आयोजन एनटीपीसी लारा के परियोजना प्रभावित गांवों की 15 स्व-सहायता समूह की महिलाओं के लिए किया गया था, ताकि उन्हें कंप्यूटर साक्षरता के बारे में प्रासंगिक जानकारी और कौशल प्रदान किया जा सके, जिसमें कंप्यूटर की मूल बातें, ऑनलाइन सुरक्षा, इंटरनेट सर्फिंग जैसे कई महत्वपूर्ण विषय शामिल थे। यह पहल प्रतिभागियों के बीच डिजिटल कौशल में सुधार करेगी और डिजिटल समावेशन को बढ़ावा देगी।
यहाँ यह बताना भी ज़रूरी है कि एनटीपीसी लारा द्वारा आसपास के गांवों की महिलाओं के उत्थान के लिए नियमित तौर पर तरह तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, साथ ही महिलाओं की सामाजिक संस्था प्रेरिता महिला समिति द्वारा स्वच्छता, ब्यूटीशयन, सिलाई कढ़ाई जैसे कई रोज़गार मूलक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को स्व-रोज़गार से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रतिबद्धता से कार्य किया जाता है।