जम्मू कश्मीर में गांदरबल सोनमर्ग के पास गगनगीर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, आतंकियों द्वारा की गई फ़ायरिंग में एक डॉक्टर और छः मज़दूरों की मौत और पांच लोगों के घायल होने की ख़बर अलग अलग समाचार माध्यमों से निकलकर आ रही है। सभी मजदूर केंद्र सरकार की तरफ़ से चलाये जा रहे इफ़को टनल प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। सभी घायलों का गहन ईलाज श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में जारी है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च आपरेशन चलाकर आतंकियों की खोजबीन शुरू कर दी है। कश्मीर ज़ोन के आईजी व्हीके विरदी घटनास्थल पहुंच चुके हैं। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने आतंकी हमले को दुर्भाग्यपूर्ण और क़ायराना बताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है, साथ ही यह भी आश्वस्त किया है कि सुरक्षाबलों की तरफ़ से आतंकियों को क़रारा जवाब दिया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने भी आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए सेना, सीआरपीएफ और पुलिस को खुली छूट देते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। आतंकी हमला जिस गांदरबल में हुआ है, वह मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्लाह का विधानसभाई चुनाव क्षेत्र है। जम्मू-कश्मीर की सीएम ओमर अब्दुल्लाह ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है, साथ ही पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आतंकी हमले को देश के विकास में योगदान देने वालों के ख़िलाफ़ बताया है।
ग़ौरतलब है कि रविवार की सुबह देश की राजधानी दिल्ली का रोहणी विहार ईलाक़ा भी एक विस्फ़ोट से दहल गया था, इस घटना की भी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गहनता से जांच की जा रही है।