सुरक्षा के लिहाज़ से अति संवेदनशील देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी प्रशांत विहार इलाक़े में संचालित सीआरपीएफ स्कूल के पास तेज़ आवाज़ के साथ बम धमाके की ख़बर ने दहशत का माहौल बना दिया है। दिल-दहलाऊ बम धमाका रविवार की सुबह हुआ। जो ख़बरें निकलकर आ रही हैं उसके मुताबिक़ तेज़ आवाज़ के साथ हुए धमाके से आसपास की बिल्डिंग को आंशिक नुकसान पहुंचा है, मगर राहत की बात ये है कि इस धमाके में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है। चूंकि देश की राजधानी दिल्ली राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज़ से अति संवेदनशील है, लिहाज़ा घटना की ख़बर मिलते ही NSG और NIA राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां मौक़े पर पहुंचकर जांच शुरू कर चुकी हैं, FSL की टीम के साथ डाग स्क्वायड भी घटनास्थल पर मौजूद है। इस पूरे मामले को लेकर बड़ी बारीक़ी से जांच की जा रही है।