हर विधा में रायगढ़ की प्रतिभाओं ने देश दुनिया में समय समय पर लोहा मनवाया है, इस बात को हाल ही में चरितार्थ कर दिखाया है रायगढ़ में पले बढ़े, शिक्षा दीक्षा लेकर धरमजयगढ़ के रेशम विभाग में पदस्थ निशांत जायसवाल ने। बीते अक्टूबर महीने में कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर फास्टेस्ट फिंगर फ़र्स्ट के सवालों का सबसे कम समय में सही जवाब देकर सदी के महानायक होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने पहुंचने वाले निशांत जायसवाल ने रायगढ़ को गौरवान्वित किया है। अपनी मां सुमन जायसवाल को कंपेनियन के तौर पर निशांत अपने साथ लेकर गये थे। निशांत के एपीसोड का प्रसारण 18 नवंबर सोमवार की रात नौ बजे होगा। निशांत की इस उपलब्धि से एक तरफ़ जहां उनका परिवार बेहद ख़ुश है, वहीं अपने गृह नगर रायगढ़ में निशांत मीडिया सनसनी भी बन गये हैं।