जिले के 07 ब्लॉक में छात्राओं को दिया जाना है प्रशिक्षण
हर रोज़ कम से कम आधा घंटे का होगा प्रशिक्षण सत्र
कलेक्टर के निर्देशों के अनुरूप होगा प्रशिक्षकों का चयन

समग्र शिक्षा के रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ राज्य परियोजना कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के तहत् रायगढ़ जिले के सात विकासखंडों में संचालित सभी माध्यमिक और हाई /हायर सेकेंडरी विद्यालयों में अध्यनरत बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, यह प्रशिक्षण प्रत्येक विद्यालय में एक एक महीने के लिए दिया जाना है, प्रशिक्षकों के चयन के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन समिति का गठन कर श्रेष्ठ प्रशिक्षकों का चयन किया जावेगा। प्रत्येक प्रशिक्षकों को शाला प्रारम्भ होने के एक घंटे पहले या बाद में एक घंटे में प्रशिक्षण दिया जाना होगा। चयनित प्रशिक्षकों के द्वारा अध्यनरत बालिकाओं को जूडो कराटे, ताइक्वांडो, किंक बॉक्सिंग, मार्शल आर्ट आदि विधाओं की जानकारी देनी होगी। प्रशिक्षण केंद्र के लिए उचित व्यवस्था और प्रबंधन प्राचार्य या प्रधान पाठक के द्वारा की जावेगी। प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षक द्वारा एक रजिस्टर संधारित किया जाना अनिवार्य होगा।चयनित प्रशिक्षकों को प्रतिदिन कम से कम आधा घंटे का प्रशिक्षण बालिकाओं को दिया जाएगा, आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु प्रति शाला 5000 रुपये राज्य शासन द्वारा स्वीकृत किए गए हैं। प्रशिक्षक चयन हेतु बालिका प्रशिक्षिकाओं को पहले प्राथमिकता दी जावेगी। अगर किसी विद्यालय के लिए महिला प्रशिक्षक उपलब्ध नहीं हो पाते हैं, तब ऐसी स्थिति में प्रत्येक विद्यालय में एक महिला शिक्षक की उपस्थिति में शाला परिसर में ही प्रशिक्षण पूर्ण करना होगा। बालिकाओं की सुरक्षा हेतु प्रत्येक विद्यालय से एक प्रभारी शिक्षिका प्रशिक्षण प्रारंभ से समाप्ति तक उनके साथ रख कर प्रशिक्षण दिलवाएंगी। इस प्रकार रायगढ़ जिले के सात विकासखंडों में संचालित सभी माध्यमिक एवं हाई हायर सेकेंडरी विद्यालयों में अध्यनरत बालिकाओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु जिले के निवासी प्रशिक्षित प्रशिक्षकों से आवेदन आमंत्रित है। प्रशिक्षक 30 नवंबर तक अपने आवेदन जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा ,रायगढ़ के कार्यालयीन समय में अपने आवेदन सर्टिफिकेट के साथ जमा कर सकते हैं।