
स्कूल कालेज के दौर के सहपाठियों के रि-यूनियन का अपना अलग ही आनंद होता है, ऐसा ही एक रि-यूनियन बीते शुक्रवार की शाम रायगढ़ के बेकर्स मैजिक में डिग्री कॉलेज एमए भूगोल 1990-91 बैच के छात्रों ने शानदार तरीक़े से मनाया। लगभग 34 से 35 साल से ये सभी सहपाठी मित्र आपस में अलग अलग मिल तो रहे थे, मगर एकजुट नहीं हो पा रहे थे। इसीलिए भिलाई में रह रही सहपाठी बबीता सोनी ने नेतृत्व की कमान संभाली और सभी सहपाठियों को एक सूत्र में पिरोकर रि-यूनियन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया। जब सभी सहपाठी एकजुक हुए तो उनमे वहीं अपनापन, वही गर्मजोशी अपने कॉलेज के पुराने दिनों में ले गई और सभी ने उत्साह के साथ अपने अपने पुराने संस्मरण साझा किए। इस रि-यूनियन कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सहपाठियों का पूर्ण रूप से योगदान रहा। बबीता सोनी, अनीश अख़्तर, संध्या रानी, अरुण सिंह, गोपी यादव, राजेश कुमार, सुनील दत्त, माखन, आनंद सहित सभी साथी सहपाठियों ने परिवार सहित शामिल होकर आयोजन में रंग भर दिया। सभी ने साल में एक बार ऐसे ही परिवार सहित मिलने का संकल्प लिया। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण कड़ी के तौर पर सक्रिय रही बबीता सोनी की सकारात्मक भूमिका को सभी सहपाठियों ने सराहा।
