पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत् DUDA यानि जिला शहरी विकास अभिकरण द्वारा कलेक्टर की अध्यक्षता में रायगढ़ जिले के नगरीय निकायों के लिए वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया संपन्न कराई गई। 2011 की जनगणना के औसत आधार पर सबसे पहले रायगढ़ नगर निगम के सभी 48 वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया संपन्न हुई। रायगढ़ नगर निगम के 48 वार्डों में नये आरक्षण के मुताबिक़ बहुत से वार्डों के लिए 2019 की स्थिति बहाल साबित हुई, जबकि कुछ वार्ड अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और सामान्य वर्ग की महिला सीट के लिए आरक्षित होने की वजह से समीकरण में उलटफेर हुआ है। आईये देखते हैं सृजन सभाकक्ष में संपन्न हुए वार्डों के आरक्षण 2024 की स्थिति

अनुसुचित जाति वर्ग (मुक्त)
वार्ड क्रमांक 4, 11, 33, 36, 38
अनुसूचित जाति वर्ग (महिला)
वार्ड क्रमांक 29,31,37

अनुसुचित जनजाति वर्ग(मुक्त)
वार्ड क्रमांक 3, 5, 46
अनुसूचित जनजाति वर्ग (महिला)
वार्ड क्रमांक 41, 47

अन्य पिछड़ा वर्ग(मुक्त)
वार्ड क्रमांक 1,16, 17, 18, 23, 27, 42
अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)
वार्ड क्रमांक 08, 14, 22, 39

सामान्य वर्ग(मुक्त)
वार्ड क्रमांक 7, 9, 10, 12, 13, 15, 19, 20, 21, 24, 28, 30, 32, 34, 43, 45, 48
सामान्य वर्ग (महिला)
वार्ड क्रमांक 02, 06, 25, 26, 35, 40, 44