इंद्रपाल लोधी और उदय डनसेना के लिए आयोजित हुआ बिदाई कार्यक्रम, जिला चिकित्सालय कर्मचारी भी हुए शामिल
किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय के टेलीमेडीसिन कक्ष में सेवानिवृत्त होने वाले दो लैब टेक्नीशियन का औपचारिक बिदाई समारोह सिविल सर्जन डॉ ऊषाकिरण भगत के विशेष निर्देश पर आयोजित किया गया, इस गरिमामय कार्यक्रम में अस्पताल सलाहकार के अलावा चिकित्सालय के डाक्टर्स और स्टाफ़ भी शामिल हुए। बिदाई समारोह की शुरुआत में दोनों सेवानिवृत्त लैब टेक्नीशियन के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि इंद्रपाल सिंह लोधी और उदयराम डनसेना ने शासकीय सेवा में रहते हुए चिकित्सालय में मिले अपने सभी दायित्वों का ईमानदारी से पालन किया है साथ ही अधिकारियों और वरिष्ठ चिकित्सकों से मिलने वाले निर्देशों को भी निभाया है। किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय परिवार की तरफ़ से दोनों सेवानिवृत्त लैब टैक्नीशियन को पुष्प गुच्छ भेंट किया गया और चिकित्सालय प्रमुख सिविल सर्जन सह मुख्य अप्पताल अधीक्षक डॉ ऊषाकिरण भगत के हाथों शाल श्रीफल और सेवानिवृत्ति सम्मान पत्र भेंटकर शुभकामनाएं दी गईं, इस अवसर पर दोनों सेवानिवृत्त लैब टैक्नीशियन के परिवार भी मौजूद रहे।
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ ऊषा किरण भगत ने सेवानिवृत्त लैब टैक्नीशियन इंद्रपाल सिंह भगत और उदयराम डनसेना के बेहतर सेवानिवृत्त जीवन की शुभकामनाएं दीं, साथ ही ये भी कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद इंद्रपाल और उदयराम जी अपने परिवार को पूरा समय दे सकेंगे।
कार्यक्रम की बेहतर रूपरेखा बनाने में चिकित्सालय के मुख्य लिपिक जेम्स वर्गिस, जीवन दीप समिति प्रभारी रेशम अधिकारी और स्टोर लिपिक सुनील प्रधान की भूमिका अहम रही, बिदाई कार्यक्रम का संचालन मुरली पांडेय ने किया। किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय में अधिकारियों कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर गरिमामय औपचारिक बिदाई समारोह और स्वतंत्रता दिवस गणतंत्र दिवस के अवसर पर चिकित्सालय स्टाफ़ के सम्मान की परंपरा मेडिकल कॉलेज हास्पिटल से अलग होने के बाद से शुरू की गई, जिसे मौजूदा सिविल सर्जन द्वारा अपनी टीम के साथ गरिमामय तरीक़े से आगे बढ़ाया जा रहा है।