मंगलवार को हुई टेली कोर्स शिविर की कन्वोकेशन सेरेमनी

पहली बैच के 20 स्टूडेंट्स को दिये गये प्रमाण पत्र

टेली ट्रेनिंग प्रोग्राम में प्रोग्रेसिव कंप्यूटर की रही अहम् भूमिका

रायगढ़।  शहर की सक्रिय सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी द्वारा समाज के ज़रुरतमंद छात्र-छात्राओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए तीन महीने का निःशुल्क टेली बेसिक एकाउंटेंट कोर्स बूढ़ी माई मंदिर के पास प्रोग्रेसिव कंप्यूटर सेंटर में आयोजित किया गया। सक्षम टेली कोर्स प्रशिक्षण शिविर के पहले बैच का समापन मंगलवार को एक औपचारिक कार्यक्रम के दौरान हुआ, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कलेक्टर कार्तिकेया गोयल शामिल हुए, कन्वोकेशन सेरेमनी का औपचारिक शुभारंभ मुख्य अतिथि सहित प्रोग्रेसिव कंप्यूटर के डायरेक्टर विश्वजीत सरकार, मां काली अलायज़ उद्योग प्रायवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राजेंद्र पोद्दार, सक्षम टेली कोर्स प्रोग्राम चेयरमेन रोटेरियन अतुल रतेरिया, रोटरी क्लब आफ़ रायगढ़ स्टील सिटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल की विशेष मौजूदगी में विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलन और पुष्पांजलि के साथ हुआ, इसके बाद आयोजक संस्था द्वारा सभी अतिथियों का बुके से स्वागत किया गया। रोटरी क्लब आफ़ रायगढ़ स्टील सिटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया, साथ ही टेली कोर्स के निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर की प्लानिंग को लेकर जानकारी साझा की, उन्होंने स्पष्ट तौर पर बताया कि युवाओं को रोज़गारमूलक टेली कोर्स का निःशुल्क प्रशिक्षण देने की प्रेरणा दिव्य शक्ति के आयोजनों से मिली। वहीं इस प्रशिक्षण शिविर के अहम् सहयोगी संस्थान प्रोग्रेसिव कंप्यूटर्स के डायरेक्टर विश्वजीत सरकार ने तीन महीने तक चले निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर के संबंध में बताया, प्रोग्राम चेयरमेन रोटेरियन अतुल रतेरिया ने भी सक्षम टेली कोर्स शिविर के पहले बैच में शामिल किये गये स्टूडेंट्स की चयन प्रक्रिया और आगे की योजना के विस्तार को लेकर अपनी बात कही, साथ ही ये भी बताया कि प्रशिक्षण ले चुके स्टूडेंट्स को रोज़गार के अवसर भी उपलब्ध कराने की दिशा में रोटरी स्टील सिटी का पूरा प्रयास होगा। सक्षम टेली कोर्स प्रशिक्षण शिविर के लिए उदार मन से सहयोग देने वाले मां काली अलायज़ उद्योग के डायरेक्टर राजेंद्र पोद्दार ने शिक्षा और रोज़गार मूलक ऐसे आयोजनों के लिए हमेशा अपना सहयोग बनाये रखने का आश्वासन दिया। जिन बीस स्टूडेंट्स ने टेली कोर्स का निःशुल्क प्रशिक्षण लिया, उनमें से भी कुछ स्टूडेंट्स ने अपने अनुभव साझा करते हुए रोटरी स्टील सिटी के पदाधिकारियों और प्रोग्रेसिव कंप्यूटर सेंटर के प्रशिक्षकों का आभार जताया।

सक्षम टेली कोर्स प्रशिक्षण शिविर के कन्वोकेशन सेरेमनी के मुख्य अतिथि कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने अपने उद्बोधन में रोटरी क्लब आफ़ रायगढ़ स्टील सिटी के ऐसे प्रयासों की सराहना की, टेली कोर्स का प्रशिक्षण पाकर निकली पहली बैच के स्टूडेंट्स को अपनी शुभकामनाएं दीं, साथ ही ज़रूरतमंद शिक्षित युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए ऐसे शिविर के विस्तार को लेकर भी रोटरी स्टील सिटी से आग्रह किया। कन्वोकेशन सेरेमनी के दौरान सभी बीस शिविरार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी, दिव्य शक्ति की संस्थापक सदस्य कविता बेरीवाल, नमिता सरकार भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में शामिल होने आये कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने प्रोग्रेसिव कंप्यूटर सेंटर में उपलब्ध स्तरीय सुविधाओं का जायज़ा भी लिया। रोटरी की परंपरा के मुताबिक़ कन्वोकेशन सेरेमनी का कुशल संचालन रोटेरियन संजय सोनी ने किया।