गुरूवार की शाम कलेक्टोरेट में संपन्न हुए वार्डों के आरक्षण के बाद प्रत्याशियों के लिए बन रही संभावनाओं के आकलन का दौर शुरू हो गया है। इसबार वार्ड नंबर 40 चूंकि सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है, लिहाज़ा भारतीय जनता पार्टी की नीति रीति विचारधारा के प्रति पूरी तरह समर्पित अनुपम पाल दंपति के सामने आने की संभावना बन रही है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक़ छत्तीसगढ़ भाजपा में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रहते हुए पार्टी के सदस्यता अभियान में सक्रियता से जुटे रहने वाले भाजपा नेता अनुपम पाल की पत्नि शिखा पाल वार्ड नंबर 40 से अपना दावा कर सकती हैं। पूर्व विधायक विजय अग्रवाल की कार्यशैली से प्रेरित होकर शिखा अनुपम पाल भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हैं, वहीं वार्ड नंबर 40 में समय समय पर आयोजित होने वाले सामाजिक सांस्कृतिक आयोजनों में शामिल रहती हैं, यही वजह है कि अपने पति अनुपम पाल से अलग शिखा पाल ने स्वतंत्र छवि बनाई है, चूंकि शिखा पाल का जुड़ाव वार्ड नंबर 40 के अधिकांश परिवारों में अपनेपन के साथ जुड़ा हुआ है, इसलिए वार्ड के लोगों की नज़र में शिखा पाल भारतीय जनता पार्टी खेमे से एक सशक्त प्रत्याशी हो सकती हैं। बहरहाल, आगे चलकर किस वार्ड में क्या तस्वीर बनकर उभरती है, उसके लिए इंतज़ार तो बनता है।