केवल पौधारोपण ही नहीं, पौधों को सहेजने का भी लिया गया सामूहिक संकल्प
पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में चलाये जा रहे “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का असर बड़े पैमाने पर देखने को मिल रहा है, रायगढ़ जिले में भी इस अभियान ने हर क्षेत्र में रफ़्तार पकड़ ली है, खरसिया के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई परिसर में 8 अगस्त गुरूवार को “एक पेड़ मां के नाम अभियान” के तहत् प्राचार्य विपिन कुमार पटेल के नेतृत्व में स्टाफ़ और प्रशिक्षणार्थियों द्वारा पौधारोपण किया गया। अलग अलग प्रजाति के पौधारोपण के दौरान आईटीआई खरसिया के सभी स्टाफ़ सदस्यों के अलावा प्रशिक्षणार्थियों में उत्साह और समर्पण दिखाई दिया। इस अवसर पर आईटीआई खरसिया के प्राचार्य ने पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डाला, साथ ही “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को मां की ममता से जोड़कर भी भावुक कर देने वाला संदेश दिया। आईटीआई खरसिया के सभी स्टाफ़ ने संकल्प लिया है कि जिन पौधों का रोपण परिसर में किया गया है, उनकी देखभाल भी पूरी संवेदना के साथ की जायेगी।
आईटीआई खरसिया के प्रिंसिपल विपिन कुमार पटेल के नेतृत्व में प्रशिक्षण अधीक्षक सुब्रत कुमार मिश्रा सहित श्रीमती गीता थवाईत, कन्हैया साहू, राजकुमार साहू, राजेश यादव, उत्तम नायक, अभय कुमार धुरी, श्रीमती जमुना गबेल, गजपति सूर्यवंशी, डमरूधर मालाकार, मुकेश खूंटे, बसंत प्रकाश कुर्रे, नारद साहू, श्रीमती सुजाता देवांगन, बाबूलाल सोनी, नंद कुमार यादव, अमृत बरेठ और प्रतिमा राठौर की भूमिका उल्लेखनीय रही।