



बुधवार को रायगढ़ का चुनावी पारा काफी चढ़ा रहा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान को साथ लेकर दोपहर बाद सत्तीगुड़ी चौक से रोड शो की शुरुआत की, बाजे गाजे और हज़ारों कार्यकर्ताओं समर्थकों के साथ शहर के पूर्व निर्धारित रूट के तहत् चौक चौराहों और प्रमुख मार्गों से होकर सीएम का रोड शो जुलूस ग़ुज़रा, इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों को चुनाव में भारी मतों से जिताकर भाजपामय शहर सरकार बनाने की अपील की। रोड शो के दौरान शहर में भाजपाई खेमे से चुनावी उत्सव जैसा माहौल शहर की सड़कों पर दिखाई दिया। जगह जगह इकट्ठी हुई भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ के ज़िंदाबादी शोरगुल से वातावरण गूंजता रहा। दिल्ली र शाम तक सीएम साय का रोड शो जारी रहा, रोड शो के समापन के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान की चाय दुकान पहुंचे, जहां उन्होंने अपने हाथ से चाय बनाकर लोगों को पिलाई और ख़ुद भी डिस्पोज़ेबल कप में चाय की चुस्कियां लीं। इस पूरे चुनावी प्रचार से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ज़बरदस्त माहौल बनकर तैयार तो हो गया है और इसी माहौल के आधार पर बड़े बहुमत के साथ शहर सरकार बनाने का भाजपा का दावा पहले से कहीं ज़्यादा पुख़्ता हो गया है।
वहीं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ़ से सीएम के रोड शो को लेकर प्रतिक्रिया आई है, जिसमें कहा गया है कि “चुनाव में बीजेपी की स्थिति ख़राब है इसीलिए मुख्यमंत्री को चुनाव प्रचार के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।”