


शहर के रेल्वे बंगलापारा में संचालित स्कूली शिक्षा के प्रतिबद्ध संस्थान स्वामी विवेकानन्द हायर सेकंडरी स्कूल में हर साल की तरह इस साल भी राष्ट्रीय महत्व के प्रतीक गणतंत्र दिवस समारोह का गरिमामय आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों के साथ लीनस क्लब सेवाजंली की सदस्यों श्रीमती ममता चौहान, श्रीमती पूनम तिवारी, श्रीमती प्रिया पांडेय और श्रीमती कावेरी शुक्ला की मौजूदगी बेहद ख़ास रही। विद्यालय की प्राचार्य एवं सेवाजंलि की सदस्य श्रीमती प्रतिभा सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन रोचक और प्रभावशाली रहा। देशभक्ति गीत से ओत-प्रोत इस कार्यक्रम में अजय सिंह ठाकुर, आलोक बेरिया, चंद्रशेखर राव ने गीतों के माध्यम से मौजूद लोगों में देशभक्ती की भावना का संचार किया। कार्यक्रम का संचालन हर्ष सिंह ने करते हुए संविधान दिवस के महत्व पर चर्चा के साथ इस दिन की सार्थकता पर भी विमर्श किया।
एक तरफ़ जहां बच्चों की शिक्षा के साथ समुचित विकास के लिए स्वामी विवेकानंद स्कूल प्रबंधन लगातार कार्य कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ़ लीनेस क्लब सेवांजलि संस्था के जरिए समाजसेवा की दिशा में समर्पित होकर कार्य किया जाता है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दोनों संस्थाओं की साझी भागीदारी ने आयोजन को अपने आप में बेहद ख़ास बना दिया।
