रायगढ़। शुक्रवार की दोपहर कलेक्ट्रेट स्थित सृजन सभाकक्ष में एक औपचारिक कार्यक्रम आयोजित कर शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया गया। केंद्र और राज्य की इस महत्वपूर्ण योजना से ग़रीबों के ख़ुद के पक्का मकान बनाने के सपने साकार होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर जानकी काटजू थीं, विशिष्ट अतिथि के तौर पर नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी, एमआईसी सदस्य शेख सलीम नियारिया, रमेश भगत, विकास ठेठवार, पार्षद सुभाष पांडेय, रंजना पटेल, पदुमलाल परजा मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर ने कहा कि “जिनके भी कच्चे मकान हैं, वो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं, निगम क्षेत्र अंतर्गत ऐसे सभी हितग्राहियों को योजना का लाभ मिलेगा।” उन्होंने ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में योजना का लाभ उठाने और अपने पक्के मकान के सपने को साकार करने की अपील की। कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने योजना के संबंध में पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री 2.0 में यूनिफाइड पोर्टल प्रारंभ किया गया है, इसमें हितग्राहियों को सबसे बड़ी सुविधा दी गई है कि वे घर बैठे ही ऑनलाइन फ़ॉर्म भरने के साथ दस्तावेज़ अपलोड कर सकते हैं। मोर ज़मीन मोर आवास के अंतर्गत आवश्यक दस्तावेज़ों में 31 अगस्त 2024 के पूर्व हितग्राही संबंधित निकाय क्षेत्र में निवास करता हो, एक परिवार में पति-पत्नी और अविवाहित पुत्र पुत्री शामिल होंगे, सभी का वर्चुअल आधार कार्ड अनिवार्य है। इसी तरह ईडब्ल्यूएस के लिए 3 लाख का आय प्रमाण पत्र और भू स्वामी से संबंधित दस्तावेज़ अपलोड करना होगा।” कमिश्नर ने शासन की इस महत्वपूर्ण योजना में ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में भाग लेकर योजना का लाभ उठाते हुए अपना पक्का घर निर्माण करने की अपील की। नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने कहा कि “शासन की यह महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिसमें ग़रीबों को ख़ुद के पक्के मकान के सपने साकार हो रहे हैं।” उन्होंने शासन एवं प्रशासन से सभी पात्र हितग्राहियों तक योजना का लाभ दिलाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में निगम के अधिकारी कर्मचारी सहित 200 से ज़्यादा हितग्राही मौजूद थे। कार्यक्रम में बोईरदादार निवासी हितग्राही राजकुमार मिश्रा का ऑनलाइन फ़ॉर्म भरा गया। मेयर, कमिश्नर एवं अतिथियों ने हितग्राही को फ़ार्म पूर्णता प्रमाण पत्र सौंपते हुए फूल माला से सम्मानित किया।